25 Apr 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस कायराना हमले में निर्दोष पर्यटकों को शिकार बनाया गया। उन्होंने कहा कि हमले में करनाल के नौसेना अधिकारी विनय नरवाल भी शहीद हो गए।
विधायक चंद्रप्रकाश ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुनियोजित हमला है। इस हमले की तैयारी निश्चित रूप से कई दिनों से चल रही होगी लेकिन खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुरक्षा में इस चूक का खामियाजा मासूम नागरिकों को भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का यह हमला पर्यटकों पर नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र पर सीधा हमला है। देखा जाए तो यह देश में भावनाएं भडक़ाने की साजिश है। सरकार को इस दिशा में गंभीरता दिखाते हुए जिस आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है उसे करारा जवाब देना चाहिए।
विधायक ने कहा कि सुरक्षा तंत्र की कमियों व व्यवस्थागत चूक की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि कश्मीर में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के मानक सही मायने में तय हो सकें। इसके साथ ही खुफिया एजेंसियों को और अधिक चौकन्ना होकर काम करने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। इसके साथ ही आतंकवादियों को कड़ा जवाब देने की भी नितांत आवश्यकता है ताकि देश की तरफ टेढ़ी नजर से देखने की किसी आतंकी या अन्य असामाजिक तत्व की हिम्मत न हो।
चंद्रप्रकाश ने हमले में घायल हुए पर्यटकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पीडि़त परिवारों के साथ खड़ी है और लोकतंत्र पर हमला करने वाले व जनभावनाएं भडक़ाने वालों के खिलाफ एकजुट है।