कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा 30 अप्रैल को ब्राह्मण धर्मशाला, बरवाला में परशुराम जयंती उत्सव के अवसर पर रहेंगे मुख्य अतिथि

 

29 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा 30 अप्रैल को परशुराम जयंती उत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम ब्राह्मण धर्मशाला बरवाला में आयोजित किया जाएगा।

परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री भाग लेंगे तथा संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा  कार्यक्रम पश्चात जन समस्याएं भी सुनेंगे। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।


कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मॉडल टाउन हिसार में महा रक्तदान शिविर में की शिरकत

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मंगलवार को मॉडल टाउन हिसार में आयोजित महा रक्तदान शिविर में भाग लिया। यह शिविर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनकी माता शकुन्तला देवी की स्मृति में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने रक्तदाताओं को उनके इस मानवीय कार्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद प्रकट किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है, जिससे अनेक लोगों को जीवनदान मिलता है। उन्होंने शिविर के आयोजकों तथा सभी स्वयंसेवकों के प्रयासों की भी सराहना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिसार विधायक सावित्री जिंदल भी उपस्थित रहीं। विधायक सावित्री जिंदल ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर बढ़ावा देने का आह्वान किया।

इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और रक्तदान करके समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।

https://www.newsnagri.in/2025/04/Review-meeting-held-for-settlement-of-pending-complaints-on-CM-Window-Samadhan-Camp-and-Jan-Samvad-Portal-Departmental-action-will-be-taken-against-officers-showing-negligence-in-settlement.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad