मुख्यमंत्री कारगर कदम उठाकर प्रदेश वासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाए : राजेंद्र सोरखी

 

30 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र  सोरखी ने कहा है कि प्रदेश के अनेक जिलों में  पानी का संकट गहराता जा रहा है और सरकार ने प्रदेश वासियों को राम भरोसे छोड़ दिया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में राजेंद्र सोरखी ने कहा कि सरकार ने समय रहते नहरों की साफ-सफाई और उनकी मरम्मत पर ध्यान दिया होता तो हरियाणा की जनता को पानी के संकट से जूझना न पड़ता। हालात यह है कि लोगों को पानी के लिए दिन-रात इंतजार करना पड़ रहा है। लोग रात को सोने की बजाए पानी के लिए जाग-जाग कर इंतजार कर रहे हैं। पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी पानी की भारी किल्लत चल रही है। अभी तो गर्मी शुरू ही हुई है। आने वाले समय में गर्मी जब भीषण रूप ले लेगी तो प्रदेश में पानी का क्या हाल होगा, सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।   

आप नेता राजेंद्र सोरखी ने पानी की गंभीर समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को अपनी जरुरत पूरी करने के लिए 1000 से 1200 रुपए तक पानी का टैंकर लेना पड़ रहा है। निचले व पिछड़े इलाकों में रहने वाले लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस गए हैं। आप पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सोरखी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द कारगर कदम उठाकर जल संकट की गंभीर समस्या को दूर किया जाए ताकि प्रदेश वासियों की पानी मूलभूत जरुरत पूरी हो सके।

https://www.newsnagri.in/2025/04/Don-t-give-alms-give-books-the-organization-started-self-respect-training-center-with-continuous-reading.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad