भीख नहीं किताब दो संस्था ने अखंड पाठ के साथ शुरू किया स्वाभिमान प्रशिक्षण केंद्र

 

28 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-भीख नहीं किताब दो संस्था के गांव तलवंडी राणा स्थित स्वाभिमान अध्ययन केंद्र एवं छात्रावास के प्रांगण में साहिब दरबार की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सतगुरु कृपा से अखंड पाठ रखा गया। संस्था की संचालिका अनु चिनिया ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय घीसासंत पंथ के अध्यक्ष राघवानंद महाराज की विशेष उपस्थिति रही।

बच्चों को अच्छे संस्कार मिले और बच्चों को उत्तम मार्गदर्शन मिले, इसीलिए संस्था द्वारा आध्यात्मिक आयोजन किए जाते हैं।

अपने संबोधन में राघवानंद महाराज ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए हर सम्भव सहयोग देने की घोषणा की। उन्होंने बच्चों को राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देने के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। 

संस्था द्वारा इस शुभ अवसर पर छात्रावास प्रांगण में स्वाभिमान प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया, जिसमें पांचवीं कक्षा पास करने वाले बच्चों को स्किल सिखाई जाएगी और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए निरन्तर प्रशिक्षण दिया जायगा। 

संस्था सचिव सुरेश पूनिया ने बताया कि छात्रावास प्रांगण में रहने वाले बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए उन्हें पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जा रही है। बच्चे अब स्वयं कबीर साहिब की वाणी का अध्ययन कर रहे हैं। इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होगा और अच्छे नागरिक बन कर समाज को सही दिशा दे सकेंगे।

आज अखंड पाठ के भोग के उपरांत भंडारे की व्यवस्था की गई जिसमें शहर की झुग्गियों के बच्चे और उनके अभिभावकों ने भी पाठ श्रवण कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य ईश्वर सिंह पूनिया, गरिमा बंसल, अंकुर, सौरव, रोहतास भयान, सुलोचना वर्मा, कमलेश भयान, बिमला देवी, विजेंद्र यादव, दीप्ति, नेहा, पुनीत, गौरव, वेदांश, यश, रवीना, दीक्षा कोहली, प्रियंका कोहली, मंदीप, संदीप बनवाला, विकास लाम्बा, सुकरमपाल, 

व छात्रावास के बच्चे उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/04/Health-department-launched-awareness-program-to-prevent-malaria.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad