जरूरतमंद लोगों हेतु निशुल्क उपचार भारत विकास परिषद वीर शाखा की प्राथमिकता: डॉ. तिलक राज आहूजा

 

28 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-भारत विकास परिषद् वीर शाखा हिसार की सत्र 2025-26 की द्वितीय कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन वीर जन सेवार्थ औषद्यालय, तोशाम रोड़, नजदीक सैक्टर 9-11 मोड़, हिसार में हुआ। मीटिंग में उपस्थित सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से आगामी सत्र 2025–26 के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।

मीटिंग उपरान्त वीर जन सेवार्थ औषद्यालय में प्रोफेसर करण सिंह गिल, श्री रिशाल सिंह, श्री राजेंद्र शर्मा, श्री रमेश खत्री, एडवोकेट आर एस  खटाना, प्रोफेसर कुलवंत काजल,श्री विनोद अरोड़ा का स्वागत और अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉक्टर रमेश आर्य ने मेहमानों का परिचय रखा । पक्षियों के लिए दाना–पानी का प्रबंध करने हेतु सकोरे बांटे । डॉ. तिलक राज आहूजा ने कहा कि 

जरूरतमंदों के लिए निशुल्क उपचार आज की आवश्यकता है। सभी मेहमानों ने वीर शाखा के जनसेवक कार्यों की सराहना की और अपना सहयोग भविष्य में बनाए रखने का आश्वासन दिया। पहलगांव में हुए घटना पर चिंता और चिंतन किया और यह संदेश दिया कि आतंकवाद से सख्ती से निपटा जाए। सभी सदस्यो ने 2 मिनट का मौन रख कर शोक प्रकट किया।

इस अवसर पर श्री तिलक राज आहूजा,श्री संजीव रेवड़ी भाजपा जिला महामंत्री, डॉ. रमेश आर्य, अध्यक्ष, डॉ. देवेन्द्र मोहन, सचिव , संजय भ्याना, वित्त सचिव,  डॉ सुनीता भार्गव, चंद्रभान चोपड़ा, वीरेंद्र यादव, विजय चावला, चंद्रभान वर्मा, बी एल रमन, सुमित वर्मा, यशवंत कुमार जैन, राहुल महेंदरा, विकास खराब,धर्मपाल गर्ग,सहित सभी कार्यकारिणी के सदस्यों उपस्थित थे।

https://www.newsnagri.in/2025/04/Don-t-give-alms-give-books-the-organization-started-self-respect-training-center-with-continuous-reading.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad