मलेरिया से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

 

26 Apr 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-जिलेभर में विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, चौपालों और नुक्कड़ सभाओं में जागरूकता कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन कर लोगों को मलेरिया उन्मूलन के प्रति सजग किया गया।  

जिला मलेरिया अधिकारी व उप सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन एवं सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत के निर्देशानुसार स्कूली छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतिभागियों को स्वास्थ्य टीम व शिक्षकों द्वारा प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डॉ. खतरेजा ने बताया कि मलेरिया के प्रति जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी इस बीमारी को जड़ से खत्म करने की कुंजी है।  

कार्यक्रम में मलेरिया के लक्षण, बचाव और उपचार पर विस्तृत चर्चा हुई। स्वास्थ्य टीम ने बताया कि मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलने वाली यह बीमारी रुके हुए साफ पानी में पनपती है। बुखार आने पर तत्काल मुफ्त रक्त जांच व 14 दिन का निःशुल्क इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है।  

मलेरिया से बचाव हेतु घरों के आसपास गड्ढे भरवाएं व कूलर, होदी आदि को साप्ताहिक साफ करें। मच्छरदानी व कीटनाशक का उपयोग करें। टंकियों को ढककर रखें और कीटनाशक छिड़काव करवाएं।  

डॉ. खतरेजा ने बताया कि मलेरिया को हराने के लिए हर नागरिक को जिम्मेदारी लेनी होगी। छोटी-छोटी सावधानियां हजारों जानें बचा सकती हैं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने जिलावासियों से अपील की कि वे साफ-सफाई व नियमित जांच को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम में सामूहिक प्रयासों से हिसार को मलेरिया-मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad