अग्रसैन भवन ट्रस्ट ने 21 बुजुर्गों को अयोध्या आने-जाने की मुफ्त हवाई टिकट सौंपी

 

09 May 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-अग्रसैन भवन ट्रस्ट ने हवाई जहाज द्वारा बुजुर्गों को मुफ्त अयोध्या धाम भेजने के अपने निर्णय अनुसार आज बुर्जुर्गों को टिकट सौंप दिये। अग्रसैन भवन ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भगवान श्रीराम के दर्शन के लिये हवाई टिकटें देने के लिये बुजुर्गों को बुलाया गया था। ऐन मौके पर पता चला कि सुरक्षा कारणों से हवाई यात्रा को आगामी आदेशों तक कैंसिल कर दिया गया है। इस कारण आज जाने वाले पांच बुजुर्गों सहित महीने भर में जाने वाले सभी 21 बुजुर्गों को हवाई जहाज के आने-जाने के टिकट सौंप दिये गये। आज जाने वाले पांच बुजुर्ग अयोध्या जाने की तैयारी करके आये थे लेकिन मौके पर फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिली।

इस मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए अग्रसैन भवन ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने बताया कि ट्रस्ट ने अपने वायदे अनुसार बुजुर्गों के सम्मान में उन्हें हवाई टिकटें सौंप दी हैं। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों के सम्मान में अग्रसैन भवन से हिसार एयरपोर्ट छोडऩे तथा हवाई जहाज द्वारा अयोध्या पहुंचने पर हवाई अड्डे पर अग्रसैन भवन से जुड़े सहयोगियों का दल मिलेगा। सभी बुजुर्गों को वाहन में ले जाकर वहां साफ सुथरी धर्मशाला में ठहराया जाएगा। खाने-पीने की व्यवस्था व मंदिरों में दर्शन करवाने के बाद तीसरे दिन अयोध्या से वापिसी हवाई जहाज में बिठाने का कार्य किया जाएगा। इसी तरह अगले सप्ताह फिर से बुजुर्गों को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जब भी हवाई सेवाएं शुरु की जाएंगी, बुजुर्गों को सम्पर्क करके अयोध्या भेजने का काम किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के मौके पर रामनिवास कोहलीवाला, एन.के.गोयल, सज्जन मित्तल, प्रवीन गर्ग झंडू, प्रवीन कुमार जैन, दीपक गर्ग, कृष्ण खारिया, सत्यपाल अग्रवाल, दुनीचंद गोयल, संजय डालमिया, अभिमन्यु बंसल, रम्मी गुप्ता, लीना सिंगला, नेहा मेहता, सुनीता जिंदल आदि भी उपस्थित रहे।

अयोध्या जाने के लिये इन बुजुर्गों को टिकट सौंपे गये

60 साल की उम्र से ज्यादा जिन बुजुर्गों को अयोध्या भेजे जाने के लिये टिकट सौंपे गये हैं, उनमें महेन्द्र गोयल, उनकी धर्मपत्नी राजबाला गोयल, रमेश भुटानी, उनके धर्मपत्नी सुषमा भुटानी, विनोद कुमार, पूर्णमल, अनिल कुमार मेहता, निर्मल मेहता, सुरेन्द्र कुमार सिंगल, पुष्पा सिंगल, लक्ष्मी नारायण, कमला देवी, सरोज देवी, पवन कुमार, विष्णु कुमार गर्ग, सतबीर शर्मा, सावित्री देवी, रामकली, सरती देवी, महेन्द्र कुमार गर्ग, सावित्री देवी के नाम शामिल हैं।

https://www.newsnagri.in/2025/05/H-K-S-D-Girls-C-S-K-School-celebrated-Mother-s-Day.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad