विधायक चंद्रप्रकाश ने जनता दरबार में सुनी जनता की समस्याएं, सीवर लाइन के कार्य का किया निरीक्षण रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने विधायक चंद्रप्रकाश को पगड़ी व शॉल पहनाकर किया सम्मानित

 

10May 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार आयोजित करके हलकावासियों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों से बातचीत करके निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने आदमपुर के क्रांति चौक में चल रहे सीवर लाइन के कार्य का निरीक्षण किया।

विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर की शिव कॉलोनी में स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में रिटायर्ड कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्हें पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस मान-सम्मान के लिए आभार जताते हुए चंद्रप्रकाश ने कहा कि आप सभी के सहयोग व समर्थन की बदौलत जनप्रतिनिधि बनकर सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे आपके बीच रहकर आदमपुर की हर समस्या के निदान के लिए प्रयासरत हूं। उन्होंने बताया कि आदमपुर के हक की आवाज उन्होंने विधानसभा में भी उठाई है। इस दौरान कृष्ण जगाण, अमरजीत सिंह, केशराज दिनोदिया, भूपेंद्र कासनियां, राजवीर बेनीवाल, सिराजुद्दीन मिर्जा, राजकुमार जांगड़ा, वीर सिंह, कृष्ण राहड़, सजन मित्तल व कृष्ण छिंपा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर मंडी, आदमपुर गांव, दड़ौली, चुली व जगाण में शोक बैठक में हिस्सा लेकर शोक संतप्त परिवारों को ढाढस बंधाया और अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की।

पाकिस्तान के खिलाफ देशवासी एकजुट : चंद्रप्रकाश

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की जा रही कार्रवाई को उचित ठहराते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों के लिए सबक सिखाना जरूरी है। बार-बार कायराना आतंकी हमलों से देशवासियों को गोली का शिकार बनाने वाले आतंकवादियों का खात्मा आवश्यक है। सेना की इस कार्रवाई का देशवासी एकजुट होकर समर्थन कर रहे हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। हर देशवासी भारत की सेना के पराक्रम को सलाम कर रहा है।

https://www.newsnagri.in/2025/05/Agrasen-Bhawan-Trust-handed-over-free-air-tickets-to-21-elderly-people-to-Ayodhya.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad