जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली बरवाला की बेटी प्रिंसी बूरा को कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने किया सम्मानित

 

12 May 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-जॉर्डन में आयोजित जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराने वाली हरियाणा के हिसार जिले की होनहार बेटी प्रिंसी बूरा की गौरवशाली उपलब्धि पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने  प्रिंसी बूरा को सम्मानित किया और उनके परिवार को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रिंसी बूरा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। प्रिंसी ने अपने दमदार प्रदर्शन से न सिर्फ देश और प्रदेश का, बल्कि अपने गांव मिर्जापुर और बरवाला क्षेत्र का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रिंसी की यह जीत ना केवल हरियाणा के खेल क्षेत्र की ताकत को दर्शाती है, बल्कि यह राज्य की बेटियों की काबिलियत और संघर्षशीलता का भी प्रतीक है।

 उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रिंसी से प्रेरणा लें और खेलों में भाग लेकर अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। हरियाणा सरकार हर स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। 


कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने निगम वार्ड 10 व 11 सातरोड में सुनी जनसमस्याएं

हरियाणा सरकार में लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने  हिसार नगर निगम वार्ड नंबर 10 व 11 सातरोड क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय नागरिकों की जनसमस्याएं सुनीं। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा और क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर वार्ड नंबर 10 से पार्षद नरेश ग्रेवाल, वार्ड नंबर 11 से पार्षद बिजेंद्र शर्मा, रणधीर पूनिया, पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, पूर्व पार्षद राजपाल मांडू, मास्टर प्रह्लाद पूनिया, मास्टर ललित पूनिया, वज़ीर पूनिया, वीरेंद्र ग्रेवाल, सुरेंद्र शर्मा, चमन शर्मा, बिल्लू पूनिया, फकीरचंद जांगड़ा, रोशन, नंबरदार संजय पूनिया, पूर्व सरपंच दयानंद सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया और विकास के लिए समर्थन व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad