चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ हैं नर्स: जनरल डीपी वत्स मानवता की मिसाल हैं नर्सिंग स्टाफ जनरल डीपी वत्स अग्रोहा मेडिकल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

 

12 May 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ ही नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ होता है जो वास्तव में मरीज के ठीक होने में उतनी ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जितनी एक डॉक्टर। पूरी मानव जाति को नर्सिंग समुदाय का उनकी सेवाओं के लिए आभारी होना चाहिए। यह कहना था पूर्व राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स का। वे महाराजा अग्रसेन चिकित्सा महाविद्यालय के टेक चंद सभागार में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ महाविद्यालय निदेशक(प्रशासन) डॉ आशुतोष शर्मा व मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राजीव चौहान ने भी पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। फ्लोरेंस ने 1854 में क्रीमिया युद्ध के दौरान दुश्मन देश के घायल सैनिकों की सेवा कर मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की थी, जिसके चलते आज हम उन्हें याद करते हैं। आर्मी के मेडिकल में तो उनकी याद में नाईटिंगेल वार्ड भी बनाए हैं।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर जितना महत्त्वपूर्ण है उतना ही नर्सिंग स्टाफ भी। नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं को मानवता और समाज की सेवा का  प्रण लेकर इस विश्व को बेहतर बनाने और फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तरह आदर्श पेश करने के लिए प्रेरित होना चाहिए।

इस दौरान प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज डॉ प्रोमिला पांडे ने नर्सिंग की छात्राओं को मानवता की सेवा करने व अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति कर्तव्य बद्ध रहने की शपथ दिलायी और चिकित्सा के क्षेत्र में बिना भेदभाव के हर रोगी की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान कार्यक्रम में डॉ करणदीप, ओएसडी गोपेश शर्मा, पैरामेडिकल कॉलेज से उप प्राचार्या डॉ पूनम शर्मा, अनुप्रभा, आशा, ललिता शर्मा, ज्योति, नीलम, प्रियंका, इशिता, रणजीत, सोनू, अभिलाष, दीक्षा आदि उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/05/Cabinet-Minister-Ranbir-Singh-Gangwa-honored-Barwala-s-daughter-Princy-Bora-who-won-gold-medal-in-Junior-Boxing-Championship.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad