विधायक सवित्री जिन्दल को रिहायशी मकानों के नक्शे 100 प्रतिशत छत ढकने कवर करने बनवाने ‌के लिए नक्शे पास करवाने की पॉलिसी बनवाने के लिए पत्र की प्रतिलिपी समाजसेवी योगराज शर्मा ने सोपी

 

13 May 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-रिहायशी  मकानों के नक्शे 100 प्रतिशत छत ढकने कवर करने बनवाने ‌के लिए नक्शे पास करवाने की पॉलिसी बनवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र की प्रतिलिपी  पूर्व मंत्री विधायक सवित्री जिन्दल को   समाजसेवी योगराज शर्मा ने सोपी  । समाजसेवी योगराज शर्मा ने बताया कि जनता की जरूरत के अनुसार हरियाणा में वर्षों से बने पुराने रिहायशी मकानों को देखते हुए हरियाणा बिल्डिंग कोड मे संशोधन करवाने की जरूरत है कि हरियाणा मे बने पुराने रिहायशी मकानों को उसी का नक्शा पास करवा सके या दोबारा उसी प्रकार   100 प्रतिशत  रिहायशी मकान  को कवर करके  नक्शा पास करवा कर रिहायशी मकान  बनवा सके।यह जानकारी  ,हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज में  दी।समाजसेवी योगराज शर्मा ने सोपे पत्र में लिखा  कि हरियाणा के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश से अपनी समस्या का समाधान के प्रयास के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात  सुबह दोपहर शाम रात खुद सुनकर समस्या के समाधान करवाने का प्रयास करते है जिसका नतीजा है कि हरियाणा में 2024 विधान सभा के हुए चुनाव में सर्वे में कांग्रेस के बहुमत दिखाने के बाबजूद हरियाणा प्रदेश की जनता ने हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने व दुसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी  को बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया। हरियाणा प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहने वाले लोकप्रिय एवं यशस्वी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी  को समाजसेवी योगराज शर्मा के लिखे पत्र की प्रतिलिपी। भारत के प्रधान मंत्री,नरेंद्र मोदी, भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग, मंत्री नितिन गडकरी ,,भारत के ऊर्जा शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल,   हरियाणा ‌के जन स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग मंत्री रणवीर सिंह गंगवा  हरियाणा के यू एल बी मंत्री विपुल गोयल  , नलवा के विधायक  रणधीर पनिहार , हिसार . आयुक्त ,हिसार के  उपायुक्त ,नगर निगम हिसार के आयुक्त  को भेजी । समाजसेवी योगराज शर्मा  ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में लिखा कि सुरक्षा की दृष्टि से जैसा कि मकान मालिको के घर मे न होने पर बहार से ताले बन्द घरो में दिन दहाड़े, रात को चोरी की घटनाए , मकान मालिको के घर मे अंदर सोए हुए होने के बावजूद, कई बार रात को मुकाबलों के बावजूद भी व हरियाणा पुलिस की मोटरसाइकिल हूटर गश्त, पीसीआर वैन गश्त के बावजूद हरियाणा में कभी कभार दिन दहाड़े, रात को चोरी की घटनाए समाचार पत्रों में कभी कभी प्रकाशित होती है। ।सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा में शहरी क्षेत्र में हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के रिहायशी   मकानों  के नक्शे 100 प्रतिशत छत ढकने कवर करने बनवाने ‌के लिए नक्शे पास करवाने की मकान मालिक की इच्छा जरूरत मांग पर दरवाजा गेट्स जंगले हवादार रोशनी के साथ, व छत के उपर अकेल बने बॉथरूम को मकान की अगली मंजिल के लगने वाले हाऊस टैक्स से मुक्त करवाने की नक्शे पास करवाने की भी जरूरत के लिए पालिसी बनवाने विभाग की मीटिंग करवाकर मंत्रीमंडल मीटिंग/हरियाणा विधान सभा सत्र में पास कर वा कर शीघ्र अति शीघ्र लागू करवाने की मांग की।

https://www.newsnagri.in/2025/05/Nurses-are-the-backbone-of-the-medical-field-General-DP-Vats-Nursing-staff-is-an-example-of-humanity-General-DP-Vats-Agroha-Medical-celebrated-International-Nurses-Day.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad