13 May 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-कर्म कल्याणी वैलफेयर सोसायटी ने मातृ दिवस के अवसर पर देश की रक्षा में लगे भारत माता के जांबाज सुपुतों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। सोसायटी की प्रधान मौसमी कर ने बताया कि मातृ दिवस के उपलक्ष्य में समस्त देश वासियों, वीर सैनिकों, पुलिस बलों और रक्षक दलों को मातृ भूमि की रक्षा में लगे सभी प्रहरियों को शुभकामनाएं दी गई। सोसायटी का कहना है कि हमारे सैनिकों और पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी पर हमें गर्व है। प्रार्थना की गई कि संसार में शांति बनी रहे, पर यदि हमारी मातृ भूमि की रक्षा की आवश्यकता पड़े तो हम सब उसके लिये समर्पित रहें।
सोसायटी से जुड़ी महिला सदस्यों ने अपने परिवारजनों के साथ मातृ दिवस मनाया। बच्चों ने अपनी माताओं के साथ-साथ मातृ भूमि की रक्षा करने का भी प्रण लिया। इस दौरान कर्म कल्याणी वैलफेयर सोसायटी की सदस्य कोमल राठौर, सीमा भुटानी, मीनाक्षी, गीतू, नीटा नागपाल, सविता, ललिता, उर्मिल, अमिता मोर, प्रीति, प्रतिभा आदि सदस्य उपस्थित रहे।