नीट परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार : उपायुक्त अनीश यादव

 

01 May 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली एनटीए-नीट परीक्षा 2025 के नकल रहित पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए वीरवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में परीक्षा केंद्रों की स्थापना, सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

 उपायुक्त अनीश यादव ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए सभी केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त अनीश यादव ने सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर एनटीए द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक व्यवस्था समय रहते पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी व जैमर की भी समय रहते जांच कर ली जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिसमें बिजली, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य होगी। खास तौर से दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें परीक्षा देने में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोबाइल सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्ण रूप से बैन रहेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि सभी सेंटर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और किसी भी स्तर पर कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के आयोजन की पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है और किसी भी रूप से परीक्षा केन्द्रों पर बाहरी हस्तक्षेप न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है।

परीक्षा संचालन हेतु एनटीए जिला नोडल अधिकारी पूनम सिंह ने बैठक में परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनटीए द्वारा आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए जिले में 15 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए, जिनमें 6332 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

बैठक में एडीसी सी. जयाश्रद्धा, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया, डीआईओ दीपक भारद्वाज सहित सभी केंद्र अधीक्षक उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/05/Dayanand-College-clerk-Mohanlal-retires-after-36-years-of-service.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad