रामपुरा मोहल्ले में पी.जी. संचालनों की वजह से बिगड़ रही कानून व्यवस्था, असामाजिक तत्वों से मोहल्लावासियों में रोष

 

03 May 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-बीती रात रामपुरा मोहल्ले स्थित गीता भवन पार्क और आसपास के क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों के कारण तनावपूर्ण स्थिति बन गई। किसान पी.जी., कृष्णा पी.जी. समेत कुछ अन्य पी.जी. में रहने वाले लोगों द्वारा की गई हरकतों से मोहल्ले में अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय निवासियों ने एकजुट होकर असामाजिक तत्वों को खदेड़ा और तत्परता दिखाते हुए पुलिस की 112 हेल्पलाइन तथा सब्ज़ी मंडी चौकी को इसकी सूचना दी।

रामपुरा मोहल्ला रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष कुक्की ने बताया कि पिछले कई महीनों से मोहल्ले में पी.जी. की संख्या लगातार बढ़ रही है और इनके संचालन में न तो नगर निगम और न ही पुलिस की कोई प्रभावी निगरानी है। इसका परिणाम यह है कि बाहरी युवकों के असामाजिक व्यवहार, शराबखोरी, शोरगुल और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग जैसी घटनाएं आम हो गई हैं।

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा इस संबंध में कई बार पुलिस चौकी में शिकायतें भी दी गईं, परंतु अब तक कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। इससे स्थानीय लोगों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर गहरी नाराजगी है।

संस्था के अध्यक्ष आशीष कुक्की, उपाध्यक्ष वेद यादव, सचिव कृष्ण जैन, सह सचिव महेश मेहता और कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल सहित पूरी कार्यकारिणी ने प्रशासन से मांग की है कि मोहल्ले में संचालित पी.जी. की कानूनी जांच की जाए और नियमों के उल्लंघन पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो। साथ ही गश्त व्यवस्था को बढ़ाते हुए इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

स्थानीय निवासी अब इस मुद्दे पर सामूहिक रूप से कोई बड़ा कदम उठाने की योजना बना रहे हैं। यदि शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो मामला जिलाधिकारी तक ले जाने की चेतावनी दी गई है।

https://www.newsnagri.in/2025/05/Dayanand-College-clerk-Mohanlal-retires-after-36-years-of-service.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad