03 May 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-तलवंडी राणा स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल के प्रांगण में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह का आरंभ मुख्य अतिथि सदर थाना के एस.एच.ओ. ईश्वर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विद्यासागर, फादर मैनेजर पीटर, नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैच व सैशे पहनाकर सम्मानित किया।निर्वाचित हेड गर्ल, हेड बॉय व अन्य निर्वाचित छात्रों ने अपना परिचय दिया व स्कूल के आदर्शों को सम्मान देने की शपथ ली। मुख्य अतिथि एस.एच.ओ. ईश्वर सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप देश का भविष्य है, इसलिए जिस भी क्षेत्र में जाएं, अपने माता-पिता, विद्यालय और देश का नाम रोशन करें और उससे भी महत्वपूर्ण है एक श्रेष्ठ नागरिक बनें। कार्यक्रम के दौरान छात्रा काव्या द्वारा अत्यंत जोश भरी कविता प्रस्तुत की गई व विद्यालय के अन्य छात्रों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।