15 May 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी किए गए नतीजों में एक बार फिर से के.एल.आर्य डी.ए.वी. स्कूल के छात्रों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय के कक्षा दसवीं के 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। बेहतर प्रदर्शन करते हुए कक्षा दसवीं की छात्रा रुत्वी गोयल ने 97.4 प्रतिशत, सिया ने 96.2 एवं महक और पीयूष सिंगल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित विषय में भावेश सिंगल ,सिया, पीयूष सिंगल और शैली ने 100 अंक, आई टी में रुत्वी गोयल, रिद्धि तनेजा और श्रेया असीजा ने 100 अंक, सिया ने विज्ञान विषय में 99, सामाजिक विज्ञान में भावेश सिंगल, महक, रूत्वी गोयल ने 98, हिंदी विषय में रिषभ सोनी ने 97 अंक एवं अंग्रेजी विषय में रुत्वी ने 97 अंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया। कक्षा बारहवीं में वाणिज्य संकाय में साक्षी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, वर्षा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय एवं रेखा सोनी ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में अनन्या ने 95 प्रतिशत, अवनी ने 91 प्रतिशत और लक्षिता ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया किया। विज्ञान संकाय में जय बंसल ने 94 प्रतिशत, भावना ने 92.2 प्रतिशत और असमी कुमारी ने 91.8 अंक प्राप्त करके क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। सृष्टि, अवनी और ममता देवी ने पेंटिंग में 100 और भावना ने म्यूजिक में 100 अंक प्राप्त करके अपनी अद्भुतपूर्व योग्यता का परिचय दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्र प्रकाश कंबोज ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम एवं शिक्षकों के उचित मागदर्शन को दिया। उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन होने से विद्यालय में प्रसन्नता का माहौल है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।