05 May 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नगर निगम द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से देहली रोड, पुराने भीड़भाड़ वाले बाजारों तथा चिन्हित पार्किंग स्थलों से रेहडिय़ों और फर्श पर बनी दुकानों को हटाने की मुहिम को समाज के प्रबुद्ध वर्ग, व्यापारिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस मुहिम का उद्देश्य केवल अतिक्रमण हटाना नहीं, बल्कि शहरवासियों के लिए एक स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।
डीएन कॉलेज के प्रोफेसर हरीश जुनेजा ने प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि खाली कराई गई जगहों पर दुकानदारों द्वारा डमी सामान रखकर पुन: कब्जा न किया जाए, इस पर प्रशासन को सतर्क रहना होगा। उन्होंने विशेष रुप से बरामदों की स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि यह सार्वजनिक कॉरिडोर हैं, जिनका उद्देश्य लोगों को गर्मी व बारिश से बचाते हुए शॉपिंग की सुविधा देना है। दुकानदारों द्वारा इन पर कब्जा करना न केवल गलत है, बल्कि आमजन को मजबूरी में सडक़ पर चलने के लिए बाध्य करता है।
प्रमुख समाजसेवी एवं व्यापार प्रकोष्ठ प्रभारी जी. सी. नारंग ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि अतिक्रमण के स्थायी समाधान के लिए एक निष्पक्ष एजेंसी का गठन होना चाहिए, जो भेदभाव रहित तरीके से कार्य करे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गरीब रेहड़ी-फड़ वालों के लिए वैकल्पिक और चिन्हित स्थान निश्चित किया जाना भी उतना ही जरुरी है, जिससे सभी को न्याय मिले।
*बुद्धिजीवियों और सामाजिक संगठनों ने की प्रशंसा*
हिसार के कई प्रबुद्ध नागरिकों व संगठनों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की है। प्रोफेसर पी. पी. तनेजा, बलदेव ग्रोवर, मदन महता, अशोक नागपाल, भगवान दास कथूरिया, अमर महता, एच. आर. नारंग, महेश नारंग, अशोक ग्रोवर, के. के. कटारिया, कृष्ण कपिला गौशाला व नंदी गौशाला ढंडूर के सदस्य प्रधान भीम असीजा, सुनील कटारिया, डॉ. महिपाल मुंजाल, नंदी गौशाला प्रधान सौरव मुंजाल, मनोज बजाज, लक्की सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों और संस्थाओं ने अतिक्रमण हटाने के अभियान को समर्थन देते हुए कहा कि यह एक दीर्घकालिक और दूरदर्शी कदम है, जो आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम देगा।
*हठ नहीं, सहयोग से चल रही है मुहिम*
समाजसेवी व ऑटो मार्किट धर्मशाला के प्रधान बलदेव ग्रोवर व प्रोफेसर पी.पी तनेजा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन और मेयर की यह मुहिम जनता पर जबरन नहीं थोपी जा रही, बल्कि प्रशासन हाथ जोडक़र शहरवासियों से सहयोग की अपील कर रहा है। यह संदेश साफ है कि यह पहल गरीब-अमीर में भेद किए बिना, जनहित में की जा रही है।
*परिणाम होंगे सकारात्मक*
हालांकि अतिक्रमण हटाने की इस प्रक्रिया में आम जनता को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन इसके दूरगामी परिणाम सुखद और लाभकारी होंगे। न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि यातायात की समस्या से राहत मिलेगी और सडक़ दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
*हिसार बदलाव की राह पर*
शहर के नागरिकों ने प्रशासन की इस सकारात्मक सोच और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम और मेयर के नेतृत्व में हिसार विकास की नई मिसाल कायम कर रहा है। स्वच्छता, ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण पर नियंत्रण जैसे कार्य जनहित की सच्ची मिसाल हैं। इसके अलावा शहर की अनेक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं व वैलफेयर एसोसिएशन ने भी इस मुहिम में निगम मेयर व प्रशासन के इस कदम की सराहना की है जिनमें विशेष रुप से सेक्टर 14 वेलफेयर से प्रधान अजय जिंदल, मदन बंसल, डाक्टर पी एस. यादव, आशीष महता, पारुल आहुजा, धर्मेन्द्र मलिक, अमर सिंह यादव, फ्रेंड्स क्लब सेक्टर 14, श्रीगणेश प्रभात मण्डल के प्रभारी चन्द्र सिंह एस. डी. ओ, प्रधान गोकल चंद नारंग, सरपस्त शिव कुमार गोयल,अरुट महासभा प्रधान मेहर चंद मनचंदा, देस राज मनचंदा व और भी बहुत सी संस्थाओं ने इस मुहिम में सहयोग देने की बात कही।
*नगर निगम प्रशासन के कार्यों की सराहना*
महाराजा अरूट सभा की बैठक में नगर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की प्रशंसा की गई। बैठक में कहा गया कि मॉडल टाऊन में हाई स्कूल के पास लगे अतिक्रमण को हटाने के बाद वहां जो सफाई देखी गई, वह सराहनीय थी। अरूट सभा निगम को इस अतिक्रमण को हटाने के लिये कई बार कहती रही। अरूट सभा के प्रधान एम.सी. मनचंदा, उपप्रधान भजन अरोड़ा, सचिव गगन ओबेरॉय, व जितेन्द्र भारती आदि बैठक में उपस्थित रहे।
*हिसार की जनता आपके साथ है*
हिसार की जनता यह भलीभांति समझ रही है कि यह कार्य केवल आज की समस्या का समाधान नहीं, बल्कि भविष्य के हिसार को व्यवस्थित, सुंदर और आदर्श शहर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस मुहिम में जनता, प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं का समन्वय ही सफलता की कुंजी बनेगा।