05 May 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-बरवाला के नव ज्योति दुर्गा मंदिर में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं यशस्वी जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल का जीवन समर्पण, सेवा और ईमानदारी का प्रतीक है और उनके जन्मदिवस को सेवा कार्यों से मनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उनके इस मानवता पूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे भी आगे आकर ऐसे सेवा कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लें। इस अवसर पर जिला परिषद चैयरमैन सोनू सिहाग डाटा, पूर्व आईपीएस दलबीर भारती, भाजपा नेता रणधीर सिंह धीरु सहित क्षेत्र के अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं ने भाग लिया।