07 May 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भारत की केंद्र सरकार व हरियाणा की बीजेपी सरकार जहां बेटी बचाओ बेटी पढाओ का दम भरती है वही हिसार का एक परिवार की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की गुहार के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। परिजनों ने दुष्कर्म करने वालों की गिरफ्तारी की मांग के लिए हिसार के पुलिस महानिरीक्षक आईजी व पुलिस अधीक्षक व महिला आयोग को शिकायत दी है परंतु अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। दुष्कर्म के आरोप में हिसार के सेक्टर 9-11 पुलिस ने हिसार के कृष्णा मंडी निवासी आर्यन जैन व हिसार के बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण बिश्नोई के बेटे प्रशांत बिश्नोई को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। परिजनों ने कहा कि दुष्कर्म करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे हिसार में लघु सचिवालय में धरना देंगे और चंडीगढ़ में जाकर सीएम नायब सिंह सैनी से भी मिलेगे। परिजनों ने कहा कि उनके ऊपर दबाव डाला जा रहा है परंतु वे किसी के दबाव में आने वाले नहीं है वे सिर्फ दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी चाहते है।
हिसार की एक कालोनी में रहने वाले पीडित पिता के शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा मंडी निवासी आर्यन जैन, सोनीपत निवासी मंयक , सेक्टर 14 निवासी प्रंशात बिश्नोई के खिलाफ 22, फरवरी,2025 मुकदमा दर्ज किया था पुलिस ने 120 B, 34, 376 (2)N, 506, 76 A इसमें दुष्कर्म करने, साजिश रचने, जान से मारने की धमकी देने व आईटी एकट तहत मुकदमा दर्ज किया था।
शिकायत में दिया गया था कि प्रंशात बिश्नोई ने आर्यन की मुलाकात पीड़िता से करवाई थी। पीडित नाबालिग लडकी हिसार के एक निजी कालेज में पढ़ती थी। (12-10-23) को कृष्णा मंडी निवासी आर्यन जैन पीड़िता को बहला फुसला कर उसे एक होटल में ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने उसकी अश्लील वीडियो व फोटो भी बना ली और शादी का झांसा देकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा। शिकायत में कहा गया कि इसी दौरान प्रंशात ने दबाव बना कर फिर से लड़की की बात आर्यन जैन से करवाई और दबाव बनाया की तो आर्यन जैन से होटल में मिल अगर तुम नही मिलेगी तो तुम्हारी फोटो व वीडियो वायरल कर देगे। शिकायत में कहा गया कि इसी दौरान एक अन्य सोनीपत के मंयक उसकी लड़की की बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा है और अश्लील फोटो व वीडियो बना कर उसका साथ शोषण करता रहा। परिजनो ने बताया कि इस में पुलिस महानिरीक्षक हिसार पुलिस अधीक्षक महिला आयोग को शिकायत भेज चुके है परंतु अभी तक दुष्कर्म करने वाले युवको आर्यन जैन व साज़िश कर्ता प्रशांत बिश्नोई की गिरफतारी नही हुई है इस मामले में पुलिस एक आरोपी मयंक को गिरफतार कर चुकी है। इस मामले में आरोपियों ने इंटरनेट मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो भी वायरल कर दी थी उनकी मांग है कि जो इंटरनेट मीडिया पर अश्लील फोटो वह वीडियो वायरल हुई है उसे डिलीट करवाई जाए और जल्द से जल्द अन्य आईपीओ को तुरंत गिरफतार किया जाए। परिजनों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिसार के पुलिस से अधीक्षक से दो बार मिल चुके हैं परंतु गिरफ्तारी नहीं हुई है इस मामले को लेकर हिसार के पुलिस महानिरीक्षक से मिले थे पुलिस महानिरीक्षक की ओर से आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा