अहमदाबाद विमान त्रासदी के पीड़ितों की स्मृति में बार परिसर में श्रद्धांजलि स्वरूप वृक्षारोपण


न्यूज नगरी
हिसार (ब्यूरो)-हाल ही में अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई भीषण विमान दुर्घटना जिसमें 275 से अधिक लोगों की असमय मृत्यु हुई जो पूरे देश को गहरे शोक में डुबो गई है। यह त्रासदी भारत के उड्डयन इतिहास की एक दर्दनाक घटना बन गई जिसने न जाने कितने परिवारों की खुशियाँ और सपने पल भर में छीन लिए। इसी पीड़ा और संवेदना की अभिव्यक्ति स्वरूप जिला बार परिसर हिसार में श्रद्धांजलि स्वरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन अधिवक्ता समुदाय की व्यक्तिगत-सामूहिक पहल के रूप में संपन्न हुआ जिसका समन्वयन पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन एडवोकेट विनय बिश्नोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत आत्माओं की स्मृति में दो मिनट के मौन से हुई। तत्पश्चात वृक्षारोपण कर उन मासूम जिंदगियों को धरती से जोड़ने का भावपूर्ण प्रयास किया गया जिनकी ज़िंदगियाँ इस हादसे में काल के ग्रास में समा गईं। इस अवसर पर एडवोकेट अशोक विश्नोई, अनूप जाखड़, मनप्रीत सिरसवा, विकास देहरू, बिन्नू रानी जांगड़ा और ओशिन सैनी सहित अनेक अधिवक्ताओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में शामिल अधिवक्ताओं ने न केवल प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया बल्कि इस दर्दनाक क्षण में राष्ट्रीय एकात्मता और संवेदनशीलता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। पूर्व प्रधान एडवोकेट विनय बिश्नोई ने कहा यह पौधा उन मासूम जिंदगियों की स्मृति है जो समय से पहले खो गईं। यह वृक्ष न केवल हरियाली देंगे बल्कि यह भी याद दिलाते रहेंगे कि जीवन कितना अस्थायी और प्रकृति से गहराई से जुड़ा हुआ है। यह पहल संपूर्ण अधिवक्ता समाज की ओर से उन शोकाकुल परिवारों के प्रति एक मौन संवेदना और समर्थन का प्रतीक है जिन्होंने इस भीषण त्रासदी में अपनों को खोया है। वृक्षों के रूप में यह श्रद्धांजलि स्मृति, करुणा और पुनर्जीवन का स्थायी प्रतीक बनकर सदा जीवित रहेगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad