समाधान शिविर में सुनवाई कर मौके पर ही निपटाई गई शिकायतेंं

 

19 May 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, एसडीएम ज्योति मित्तल तथा नगराधीश हरिराम ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर समाधान किया। उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, बल्कि एक ही स्थान पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं, जिससे समस्याओं का तुरंत और पारदर्शी ढंग से निपटारा सुनिश्चित होता है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे बिना किसी संकोच के अपनी समस्याएं समाधान शिविर में लाएं ताकि उनका जल्द समाधान किया जा सके।

समाधान शिविर में गांव सिसाय बोलान निवासी राजकुमार द्वारा राशन कार्ड कट जाने की शिकायत पर एसडीएम ने डीएफएससी को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव मंगाली सुरतिया के ग्रामीणों की गांव की नाली को चौड़ा करने की मांग पर एसडीएम ने डीडीपीओ को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव बालसमंद निवासी मुकेश कुमार की चार महीनों की तनख्वाह न मिलने की शिकायत पर एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि मामले की गहनता से जांच की जाए और शिकायतकर्ता का संतुष्ट किया जाए। इसी प्रकार पटेल नगर निवासी राजेश कुमार की एक्सीडेंट में फ्रेक्चर होने पर गाड़ी चालक द्वारा भरण-पोषण खर्च दिलवाने के संंबंध में एसडीएम ने संबंधित पुलिस अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने बारे प्रेषित किया। इसी प्रकार नगर पालिका नारनौंद की सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की शिकायत पर एसडीएम ने नगर पालिका नारनौंद के सचिव को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। गांव पनिहार चक निवासी छबील सिंह की जर्जर मकान को ठीक करवाने की शिकायत पर एसडीएम ने अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ब्लॉक आदमपुर के एजुसेट चौकीदार बलबीर सिंह की जुलाई 2024 से अक्टूबर 2024 तक का मानदेय जारी करने की शिकायत पर एसडीएम ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आर्य नगर निवासी मुकेश की प्लॉट पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम ने संबंधित पुलिस अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, एसडीएम ज्योति मित्तल, नगराधीश हरिराम, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ राजबीर सिंह, सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत, जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


https://www.newsnagri.in/2025/05/A-call-to-eliminate-evil-practices-in-the-Panchayat-of-Santoria-clan.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad