19 May 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-यादव धर्मशाला हिसार में सांतोरिया गोत्र की पंचायत आयोजित की गई जिसमें 24 गांवों की सरदारी ने शिरकत की। पंचायत में राव फतेह सिंह दहमण, मास्टर राजेंद्र सिंह मिलकपुर, सूबेदार राव उदयवीर सिंह अध्यक्ष टोंडक खाप, कर्नल घीसाराम अध्यक्ष दुसाद खाप, राव रामगोपाल भोजासर, राव कृष्ण निलाहेड़ी, राव आनंद सिहं भट्टे वाला, लक्ष्मी नारायण यादव मिलकपुर, राव बीर सिंह बीरन, तिलक राज कोसलिया धिकताना, आजाद सिंह डाबड़ा महासचिव यादव सभा हिसार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सभी वक्ताओं ने समाज में फैली कुरुतियों को मिटाने का आह्वान किया और संगठन की मजबूती के लिये भी विचार रखें। मंच संचालन डॉक्टर डी.पी. यादव मिलकपुर ने किया। राव अजीत सिंह सुरेहली ने सांतोरिया गोत्र का इतिहास विस्तार से बताया और खाप गठन का महत्व भी बताया। अंत में पंचायत में उपस्थित सरदारी का सूबेदार मेजर जयभगवान मिलकपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।