जीजेयू के डिप्टी रजिस्ट्रार पद से रिटायर्ड होने के बाद खजाना राम ने बदल दी हिसार की तस्वीर पिछले 6 वर्षों से पर्यावरण के क्षेत्र में दे रहें हैं उल्लेखनीय योगदान

 

19 May 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-रिटायर्ड होने के बाद लोग अपने घर बैठ जाते हैं लेकिन ढाणी श्यामलाल निवासी खजाना राम ने पर्यावरण के क्षेत्र में खूब काम कर अपना सराहनीय योगदान दिया है। जीजेयू से डिप्टी रजिस्ट्रार पद से रिटायर्ड पिछले 6 वर्षों से ग्रीन ग्लोबल ग्रुप हिसार के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं तथा आये दिन सुबह 4:30 बजे उठते हैं और सुबह 5 से 8:30 तक प्रतिदिन 3:30 घंटे नगर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिये अपना योगदान देते हैं। ग्रुप के सदस्य हरि सिंह बताते हैं कि खजाना राम के सहयोग से आज शहर के कई किलोमीटर के रास्ते को स्वच्छ कर दिया है और लगभग 20000 पौधे लगा दिए जो अब वृक्ष बन गए हैं। हिसार की तस्वीर ऐसे योद्धा से बदल गई, वैसे तो हर वर्ष हजारों व्यक्ति रिटायर्ड होते हैं अगर वे किसी समाज के लिए थोड़ा-थोड़ा कार्य करें तो पूरे शहर की तकदीर बदल सकते हैं। रिटायर्ड आदमी के पास हर तरह का अनुभव होता है। खजाना राम इसी कड़ी में एक मिसाल हैं। न उन्हें मोबाईल चलाने का शौंक और न ही व्हाट्सएप या फेसबुक में कोई रुचि है। उनका अब केवल एक ही शौंक है-  हर सुबह स्वच्छता और वृक्षारोपण के लिए कार्य करना। अपने आप में एक मिसाल हैं खजाना राम।

https://www.newsnagri.in/2025/05/The-Veer-branch-of-Bharat-Vikas-Parishad-organized-the-Tricolor-Honor-Ceremony.htmlग्रुप के सदस्य हरिसिंह ने बताया कि हर एक आदमी में कुछ न कुछ अलग से करने की क्षेमता होती है। वे कुछ वर्ष पहले अपनी धर्मपत्नी माया व कुछ सदस्यों के साथ खजानाराम के घर के सामने डंपिंग ग्राउंड को साफ कर रहे थे तो पहली बार उनसे मुलाकात हुई। इसके बाद वे हमारे ग्रुप के सदस्य बन गये और पिछले 6 वर्षों से आज तक नित्य प्रति अपना श्रमदान कर रहे हैं। उनके सहयोग व मार्गदर्शन से ग्रुप के सभी सदस्य धन्य हो गये।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad