19 May 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भारत विकास परिषद वीर शाखा द्वारा आज वीर जनसेवार्थ औषधालय, तोशाम रोड, में तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पहलगांव प्रकरण के बाद भारतीय सेना द्वारा जो साहस, शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया गया, उसकी पूरा देश सराहना करता है। हम सभी वीर शाखा के सदस्य हमारे सैनिकों पर गर्व महसूस करते हैं। इस अवसर पर सदस्यों और प्रतिभागियों का निःशुल्क लिवर परीक्षण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. तिलक राज आहूजा ने की। उन्होंने मानवता की सेवा में योगदान के लिए विशिष्ट अतिथि श्री संजीव रेवड़ी जिला महामन्त्री भाजपा का स्वागत किया। श्री संजीव रेड्डी रेवड़ी ने भारत विकास परिषद वीर शाखा के कार्यों के लिए तन मन धन से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। शाखा अध्यक्ष डॉ. रमेश आर्य ने मुख्य अतिथि डॉ. पवन शर्मा, हरियाणा शिक्षा बोर्ड चेयरमैन का स्वागत व अभिनंदन किया और कहा कि डॉ. पवन शर्मा हरियाणा शिक्षा बोर्ड को नई ऊंचाइयां प्रदान करने में संलग्न है। डॉ आर्य ने कहा कि जिस प्रकार खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, उसी प्रकार से टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकती तथा टेरर और ट्रेड भी एक साथ नहीं हो सकते हैं।
डॉ. शर्मा ने वीर शाखा द्वारा दिए गए प्रयासों की सरहाना की और समाज के आह्वान पर दान के महत्व को बताया। उन्होंने हमारी भारतीय सेना के सम्मान में शाखा द्वारा आयोजित किए गए तिरंगा सम्मान समारोह को आज के संदर्भ में समाज में जागरूकता हेतु आवश्यक बताया। सभी सदस्यों ने सेवा भाव के साथ समाज हित के कार्य में संलग्न होने का संकल्प लिया। सचिव डॉ. देवेन्द्र मोहन ने बताया कि भारत विकास परिषद, वीर शाखा द्वारा पिछले 4 वर्षों से वीर जनसेवार्थ औषधालय के माध्यम से निशुल्क दवाइयां तथा डॉक्टर की सेवाएं प्रदान कर रही है। आज दिनांक ओपीडी संख्या 66 एवं लीवर परीक्षण 38 जरूरतमंद व्यक्तियों ने करवाया। कार्यक्रम में 12 नए सदस्यों ने वीर शाखा की सदस्यता ग्रहण की जिनमें डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, डॉ. साहिल सैनी, श्री राजन वर्मा, डा. रामकेश वर्मा, राजवीर भाटीवाल डायरेक्टर बाल भारती हाई स्कूल, डा. अतुल शर्मा, राजपाल हितकारी, प्रोफेसर सुनील कुमार बरवाला, सुभाष कुमार, ओम प्रकाश सोगलान, प्रोफेसर साहिल कुमार, गिरिराज सिंह, श्री रमेश खत्री तथा प्रोफेसर गोविल जिंदल, शामिल है। सभी नए मेंबर्स ने निशुल्क औषधालय को सही बताया तथा इससे जुड़े रहने की इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र सिंह यादव, राहुल महेंद्रा, चंदर भान चोपड़ा, रवि भूषण मोंगा, डॉ. बलजीत सिंह, संजय भयाना, पवन सोनी, धर्मपाल गर्ग, विजय चावला, यशवंत जैन, रिशाल सिंह और महिला प्रतिनिधि सुनीता भार्गव उपस्थित रहे।