25 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-अग्रसैन भवन ट्रस्ट ने अब तक 59 बुजुर्गों को मुफ्त हवाई सेवा के अपने संकल्प के तहत अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए भेजने का कार्य किया है। इसी कड़ी में आज नौवीं बार 17 और बुजुर्गों को अयोध्या के लिये भेजा गया। अयोध्या जाने वाले बुजुर्गों में सुरेंद्र अग्रवाल, रेनू, गजानंद गर्ग, नीलम, सुरेंद्र कुमार, अनिता, देवेंद्र कुमार, राजबाला, नरेंद्र कुमार गोयल, अभिमन्यु बंसल, सिमरन, ऋषि राज, शशि गुप्ता, गुंजन, कृष्णा, किरण, शकुंतला शामिल है।
इससे पहले आठ सप्ताह में 59 बुजुर्गों को अयोध्या भेजा जा चुका है। ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने बताया कि सभी बुजुर्गों के अग्रसेन भवन पहुंचने के बाद उन्हें ससम्मान निजी वाहनों द्वारा हिसार एयरपोर्ट तक छुड़वाया गया। ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला के पुत्र चंचल सिंगल खारियावाला ने सभी यात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी बुजुर्गों के लिये अयोध्या में रहने, खाने-पीने व मंदिरों के दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है। सभी बुजुर्ग अयोध्या से रविवार 27 जुलाई को वापिसी हिसार आएंगे। इसी कड़ी में अगले शुक्रवार को और बुजुर्गों को अयोध्या भेजा जाएगा।
https://www.newsnagri.in/2025/07/Social-worker-Yograj-Sharma-handed-over-a-letter-to-Chief-Minister-Naib-Singh-Saini-to-get-the-Chief-Minister-to-make-a-declaration-for-connecting-a-direct-safe-route-from-Public-Works-Minister-Ranbir-Singh-Gangwa-Niwas-Road-to-D-A-V-School-Kemri-Road-Sector-16-17.html