25 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा निवास रोड़ से डी.ए.वी.स्कूल केमरी रोड़ सैक्टर से 16/17 सीधा सुरक्षित रास्ता जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा करवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी योगराज शर्मा ने गत दिनों पत्र सोपा। यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाडियों की खेल सुविधाओ के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज में दी ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सौपे पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री घोषणा न होने के कारण 2017 से लोक निर्माण विभाग कार्य करवाने में असफल रहा । पत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से निवेदन किया गया कि इस कार्य करवाने की मुख्यमंत्री घोषणा करवाए ।
समाजसेवी योगराज शर्मा ने बताया कि अगर यह रास्ता रेलवे लाइन के साथ नहर के उपर 10 मीटर का पुल उसके दोनो तरफ फुटपाथ व डी.ए.वी.स्कूल रोड़ को अब लगभग 15 फुट को लगभग 44 फुट चौड़ा करके 10 मीटर की सडक साथ दोनो तरफ फुटपाथ बनवाने के लिए डी.ए.वी.स्कूल केमरी रोड़ सैक्टर 16/17 सीधा रास्ता जोड़ने का कार्य करवाया गया तो सबसे ज्यादा लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा निवास रोड़ से डी.ए.वी.स्कूल केमरी रोड़ से 16/17 सैक्टर हिसार आने जाने वालो को मौजूदा रास्ता दो पुलो से आने जाने से लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा व हिसार की जनता को छुटकारा मिलेगा छोटा सुरक्षित रास्ता के साथ समय व वाहनों का ईंधन खपत में बचत होगी। परंतु लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने 6 मार्च 2020 से अब तक रेलवे लाइन के साथ नहर के उपर 10 मीटर का पुल उसके दोनो तरफ फुटपाथ व डी.ए.वी.स्कूल रोड़ को अब लगभग 15 फुट को लगभग 44 फुट चौड़ा करके 10 मीटर की सडक साथ दोनो तरफ फुटपाथ बनवाने के लिए डी.ए.वी.स्कूल केमरी रोड़ सैक्टर 16/17 सीधा रास्ता जोड़ने का कार्य करवाने के आदेश नहीं करवा पाए। इस कार्य को पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उम्मीद की किरण दीखाई दी है कि लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा निवास रोड़ डी.ए.वी.स्कूल केमरी रोड़ सैक्टर से 16/17 सीधा सुरक्षित रास्ता जोड़ने के लिए ड्रॉइंग डिजाइन एस्टीमेट फिजीबिलिटी रिपोर्ट एस ई लोकनिर्माण विभाग हिसार ने 6 मार्च 2020 को ई आई सी को भेजी जिसमें रेलवे लाइन के साथ नहर के उपर 10 मीटर का पुल उसके दोनो तरफ फुटपाथ व डी.ए.वी.स्कूल रोड़ को अब लगभग 15 फुट को लगभग 44 फुट चौड़ा करके 10 मीटर की सडक साथ दोनो तरफ फुटपाथ बनवाने के लिए डी.ए.वी.स्कूल केमरी रोड़ सैक्टर 16/17 सीधा रास्ता जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी योगराज शर्मा ने गत दिनों पत्र सोपकर जानकारी दी । मुख्यमंत्री सोपे पत्र में लिखा है हे कि 2017 से लम्बित लोक निर्माण विभाग की मनमानी की हे कि 1 फरवरी 2019 को महामहिम राज्यपाल हरियाणा पत्राचार के उपरान्त तत्कालीन ए सी एस लोक निर्माण विभाग श्री अलोक निगम आई ए एस द्वारा गठित कमेटी जिसमें डिविजनल कमिश्नर हिसार चेयरमैन , उपायुक्त हिसार मेम्बर , लोक निर्माण विभाग हिसार के एस. ई. मेम्बर ,लोक निर्माण विभाग हिसार के एक्सईएन मेम्बर कि योगराज शर्मा सोशल वर्कर की सुनो परन्तु 1 फरवरी 2019 को महामहिम राज्यपाल हरियाणा पत्राचार के उपरान्त तत्कालीन ए सी एस लोक निर्माण विभाग अलोक निगम आई ए एस द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को ई डी/एम डी एच एस आर डी सी पंचकुला के इंजीनियर द्रारा लागू करने का कार्य नहीं किया गया कब और कहां मिलेगा न्याय ?
बता दे कि तत्कालीन डिप्टी सी. एम. दुष्यंत चौटाला को समाज सेवी योगराज शर्मा के
जनवरी 2020 को चंडीगढ़ उनके कार्यलय मे जाकर किए निवेदन पर उनकी हिसार के प्रति विकास की सोच दिखाई दी ओर उन्होने कहा कि अगर तत्कालीन डिप्टी स्पीकर अब लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के निवास रोड़ से डी.ए.वी.स्कूल केमरी रोड़ के सामने नहर के उपर पुल बनवाकर सीधा छोटा सुरक्षित रास्ता जुड़वाकर जनता को आने जाने के लिए सीधा सैक्टर 16/17 भिजवा दू तो। उनके द्वारा उसी समय फोन पर बात करके तुरन्त मौके पर फोन पर आदेेश किए गए। आदेश का असर हुआ तत्कालीन चीफ इंजीनियर ब्रिजिज निहाल सिंह ने मौके पर पहुच कर किए गए आदेश पर लोक निर्माण विभाग हिसार द्वारा तत्कालीन चीफ ब्रिजिज की डिजायर पर लोक निर्माण विभाग हिसार की रिक्वेस्ट पर इ.पी.सी. कंसलटेंट आई.इ. जी. एल. वर्मा द्वारा जनवरी 2020 साइट विजिट के उपरान्त 13 फरवरी 2020 को लोक निर्माण विभाग हिसार में सबम्मिटेड रिर्पोट ड्रॉइंग डिजाइन फिजीबिलिटी रिपोर्ट 6 मार्च 2020 को भेजी गईं थीं नगर निगम हिसार कि डी.ए.वी.स्कूल रोड़ को अब लगभग 15 फुट को लगभग 44 फुट चौड़ा करके 10 मीटर की सडक साथ दोनो तरफ फुटपाथ बनवाने सेक्टर 16—17 साउथ बाईपास के आर ओ बी के नीचे 4.3 मीटर रास्ते की फिजिबीलिटी के लिए रेलवे लाइन के साथ बालसमंद डिस्टीव्यूटरी के उपर 10 मीटर का पुल व दोनो तरफ फुटपाथ बना कर रास्ता जोड़ने की लेबलिंग डी ए वी स्कूल रोड़ को चौड़ा करके ड्रॉइंग डिजाइन एस्टीमेट फिजीबिलिटी रिपोर्ट 6 मार्च 2020 को भेजी गईं थीं उसे स्वीकृति करवाने की शीघ्र अति शीघ्र प्रयास करवाने का लोक निर्माण विभाग हिसार द्वारा कार्य करवाए ।