कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने अत्याधुनिक विद्युत मरम्मत वाहन को दिखाई हरी झंडी, चलती लाइन में होगा बिजली सुधार कार्य

 

05 July 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-हरियाणा सरकार द्वारा बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ एवं अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। बरवाला विद्युत मंडल को आज एक अत्याधुनिक वाहन प्रदान किया गया है, जिसकी सहायता से अब चलती लाइन में भी बिजली सुधार कार्य किया जा सकेगा। इस वाहन की अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ रुपये है।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बरवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस विशेष वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वाहन क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को और अधिक मजबूत व जवाबदेह बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध व सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। यह अत्याधुनिक वाहन सभी सुरक्षा उपकरणों, हाइड्रोलिक क्रेन, इंसुलेटेड बॉडी तथा लाइफ लाइन सुधार संबंधी तकनीक से लैस है, जो विशेष रूप से लाइव लाइन मेंटेनेंस के लिए तैयार किया गया है। इस तकनीक से बिजली आपूर्ति को बंद किए बिना तारों, ट्रांसफॉर्मरों व अन्य उपकरणों की मरम्मत की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस दिशा में आधुनिक संसाधनों व तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस वाहन का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करें और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में समय पर बिजली सुधार कार्य करते रहें।

इस अवसर पर बरवाला डिवीजन के दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन विनीत पात्तड़, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा नेता रणधीर सिंह धीरु सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

https://www.newsnagri.in/2025/07/On-July-05-the-power-supply-of-all-the-feeders-connected-to-Chaudhariwas-power-house-will-be-disrupted-from-8-am-to-3-pm.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad