बालसमंद की रविदास चौपाल पर विधायक चंद्रप्रकाश को किया सम्मानित, तेलनवाली के स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे चंद्रप्रकाश

 

05 July 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-विधायक चंद्रप्रकाश ने बालसमंद की जाट धर्मशाला में जनता दरबार लगाकर आदमपुर हलके के लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके निर्देश दिए गए। इस दौरान चंद्रप्रकाश ने ग्रामवासियों से मुलाकात करके विधानसभा चुनाव में सहयोग के लिए आभार भी जताया।

चंद्रप्रकाश ने जनता दरबार के दौरान स्पष्ट किया कि बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा देने एवं बालसमंद पंचायत को ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस बनाने की मांग उन्होंने सरकार के समक्ष रखी है। बालसमंद में चौ. भजनलाल गवर्नमेंट कॉलेज की स्थापना हुए कई वर्ष हो गए हैं लेकिन यह कॉलेज बालसमंद के प्राइमरी स्कूल में संचालित किया जा रहा है। पर्याप्त स्टाफ व भवन के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। समुचित शिक्षा व पर्याप्त साधनों के लिए कॉलेज के लिए नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए भी सरकार से मांग की गई है। बालसमंद को महाग्राम घोषित किया हुआ है लेकिन इस दिशा में भी अभी तक सरकार ने कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बालसमंद के विकास से संबंधित ये सभी प्रयास सतत रूप से जारी रहेंगे।

बालसमंद की श्री रविदास चौपाल पर विधायक चंद्रप्रकाश को अनुसूचित वर्ग के प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश ने कहा कि इस मान-सम्मान के लिए मैं तहेदिल से आभारी हूं और आश्वस्त करता हूं कि जनहित के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। विधायक चंद्रप्रकाश ने फेरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करने वाले बालसमंद निवासी राजेश कुमार की बेटी सिमरन को माइक्रोसॉफ्ट में उच्च पद पर नौकरी मिलने पर बधाई भी दी।

विधायक चंद्रप्रकाश ने गांव तेलनवाली में आयोजित फ्री मेगा मेडिकल चैकअप कैंप में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने आयोजकों का हौसला बढ़ाया। मंडी आदमपुर पंचायत समिति के चेयरमैन आशीष नेहरा के सहयोग से आयोजित किए गए इस विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला पार्षद आशीष कुक्की विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर आयोजक ओमदा सिंह नेहरा सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। फ्री मेडिकल चैकअप कैंप के दौरान चंद्रप्रकाश ने कहा कि ऐसे शिविरों से जहां स्वास्थ्य लाभ मिलता है, वहीं ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी आती है।

 जनता दरबार के उपरांत चंद्रप्रकाश ने गांव बांडाहेड़ी की लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और गांव बुड़ाक, डोभी, खारिया, सुंडावास, धीरणवास व पनिहार में पहुंचकर और सुख-दुख में शामिल होकर शोक संतप्त परिवारों को ढाढस बंधाया।  

https://www.newsnagri.in/2025/07/On-July-05-the-power-supply-of-all-the-feeders-connected-to-Chaudhariwas-power-house-will-be-disrupted-from-8-am-to-3-pm.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad