04 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर -काजल
हिसार-सिर्फ चार साल की उम्र में जब बच्चे खेलकूद में व्यस्त रहते हैं, वहीं स्मॉल वंडर स्कूल सेक्टर 15 के एल.के.जी. छात्र **संगम** ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल की है। संगम ने **15 पौधे लगाकर** न केवल हरियाली बढ़ाई, बल्कि समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया।
यह पौधे **राजकीय महाविद्यालय, आकाशवाणी केंद्र तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), हिसार** परिसर में लगाए गए—प्रत्येक संस्थान में 5-5 पौधे रोपे गए।
संगम के पिता **प्रो. मनोज कुमार** (राजकीय महाविद्यालय, हिसार) और माता **संगीता** ने बताया कि बच्चों को बचपन से ही स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारियों की शिक्षा देना बेहद जरूरी है, ताकि वे भविष्य में **जागरूक, जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक** बन सकें।
प्रो. मनोज कुमार ने संगम के इस पौधारोपण अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए **राजकीय महाविद्यालय हिसार के प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी**, **आकाशवाणी हिसार के निदेशक श्री पवन कुमार**, तथा **आईटीआई हिसार की प्राचार्य श्रीमती प्रेम किरण** का आभार व्यक्त किया।