29 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-श्रावण माह के तृतीय सोमवार को सनातन धर्म हनुमान मंदिर, नागोरी गेट में बने शिवालय में भगवान शंकर का अर्धनारीश्वर स्वरुप में बड़ा ही अद्भुत व भव्य श्रृंगार अनुज शर्मा पुत्र स्व. प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया। रंगीन लुभावनी लाईटों के मध्य भोलेनाथ का आलौकिक श्रृंगार अपनी छठा बिखेर रहा था। मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त सचिव बृजभूषण जैन ने बताया कि आज का श्रृंगार आर.पी. डालमिया ग्रुप के शीतल एवं नितेश डालमिया द्वारा करवाया गया। डालमिया परिवार द्वारा मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना के बाद भोलेनाथ की आरती की। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। बृजभूषण जैन ने नगर वासियों से अनुरोध किया है कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी श्रावण माह के हर सोमवार की सायं भगवान भोलेनाथ के विभिन्न स्वरुपों में तथा भव्य श्रृंगार के दर्शन कर जीवन को धन्य बनाएं।