21 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि प्रशासन आमजन की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य से सप्ताह में सोमवार एवं वीरवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों द्वारा परिवार पहचान पत्र, पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, भूमि पंजीकरण, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा से संबंधित विषयों पर उपायुक्त के समक्ष अपनी शिकायते रखीं। इस पर उपायुक्त अनीश यादव ने कई मामलों में तत्काल समाधान की प्रक्रिया शुरू करवाई और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर समस्या का संवेदनशीलता से संज्ञान लें और शीघ्र समाधान की दिशा में उचित कदम उठाना सुनिश्चित करें।
समाधान शिविर में आजाद नगर निवासी दलीप सिंह बिश्नोई द्वारा घर के आगे रैंप हटवाने की शिकायत पर उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं गांव सदलपुर निवासी महेंद्र सिंह की उनकी पंचायती खाल को ठीक करवाने की मांग पर उपायुक्त ने आदमपुर के सिंचाई विभाग को मामले की जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव फरीदपुर निवासी सुनील कुमार द्वारा गांव में एक पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग पर उपायुक्त ने पब्लिक हेल्थ के एसई को मामले की गहनता से जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए। मॉडल टाउन निवासी विनोद की पूर्णिमा पार्क में बिजली की लाइन पर झुके हुए पेड़ की छटाई करवाने की मांग पर उपायुक्त ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाऋद्घा, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, नगराधीश हरिराम, जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार, नगर निगम के एएमसी प्रदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।