22 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-निकटवर्ती गांव कालीरावण के एन.पी.सी.सैके. स्कूल में आज प्रात: तिरंगा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान गांव के सरपंच प्रतिनिधि रवि सिवाच ने बच्चों को तिरंगे की गरिमा व शिक्षा के प्रति निष्ठा से काम करने की नसीहत दी।
उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्राचार्य अनूप सिंह ने सरपंच प्रतिनिधि रवि सिवाच का स्वागत करते हुए उपस्थित गणमान्य लोगों व बच्चों को तिरंगा दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर साधे सिवाच, बलबीर शर्मा, प्रेम सिवाच, अनिल उर्फ मुगली के अलावा स्कूल स्टॉफ, बच्चे, अभिभावक व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
https://www.newsnagri.in/2025/07/The-Deputy-Commissioner-heard-the-complaints-of-the-common-people-in-the-solution-camp.html