24 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष में विप्र ज्योति कल्याण समिति के अध्यक्ष मास्टर हवा सिंह, जगदीश चंद्र शास्त्री व आचार्य पवन वत्स के सान्निध्य में जहाज पुल स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गौड़ पब्लिक स्कूल, मिल गेट की छात्रा युवग्री ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 1100 रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उचाना के विधायक देवेन्द्र अत्री ने छात्रा युवग्री के ओजस्वी भाषण से खुश होकर उसे शाबाशी देते हुए 5100 रुपए अपनी तरफ से देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।