मुख्यमंत्री की घोषणा से ओबीसी समाज में खुशी की लहर : बीरबल स्वामी

 

14 July 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार -भारतीय जनता पार्टी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री बीरबल स्वामी ने बताया कि कल भिवानी में हुए राज्य स्तरीय गुरु दक्ष जयंती समारोह में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने का काम किया। उन्होंने प्रेस के माध्यम से इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को भी समारोह की सफलता पर बधाई दी। स्वामी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर पिछड़ा वर्ग  समाज के लोगों को मान सम्मान व महत्व देने का काम किया है। समारोह में मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने जो घोषणाएं की हैं, आने वाले 15 दिनों में प्रदेश के दो हजार गांवों में कुम्हार समाज को भूमि खसरा नंबर सहित दे दी जाएगी। इससे पूरे ओबीसी समाज में खुशी की लहर है। उन्होंने पिछड़ा वर्ग समाज के मान-सम्मान में चार चांद लगाने का काम किया। बीरबल स्वामी ने जयंती समारोह में भाग लेने पर सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया व ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी।

https://www.newsnagri.in/2025/07/Our-aim-is-not-just-to-give-light-to-the-eyes-but-to-make-the-future-of-Haryana-bright-Cabinet-Minister-Arti-Singh-Rao.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad