10 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-पोषण अभियान के अंतर्गत सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान की समीक्षा हेतु मिजोरम राज्य से आई चार सदस्यीय विशेष टीम ने हरियाणा के हिसार जिले का दौरा किया। दौरे का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केन्द्रों की जमीनी हकीकत को समझना, बच्चों के पोषण स्तर की निगरानी और पोषण ट्रैकर ऐप के उपयोग की समीक्षा करना था। मिजोरम की इस टीम में महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी लालनुंपारी हमार, लालथलामुनी रोकुम व् 2 सुपरवाईजर लालरुअत्संगा क्विनी, एन गी लाल्ह्मिन्ग्माविया शामिल रहे। इस टीम ने जिले के गांव सिसाय कालीरावण, बीड़ हिसार तथा बालक का दौरा किया।
टीम ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की लंबाई और वजन का माप लेकर उसे पोषण ट्रैकर ऐप पर अपडेट किया। गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं से राशन वितरण, पोषण सेवाएं और स्थानीय समस्याओं को लेकर सीधी बातचीत भी की। टीम ने सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन प्रोग्राम, ग्रोथ मॉनिटरिंग और केन्द्रों की बुनियादी सुविधाओं की गहराई से जांच की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी मानकों का उचित तरीके से पालन किया जा रहा है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रों में की गई बाला पेंटिंग, साफ.-सफाई और रख-रखाव की प्रशंसा की, जो बच्चों के लिए बेहतर शैक्षिक और पोषण वातावरण बनाने में मददगार साबित हो रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने कहा कि यह दौरा न केवल राज्यों के बीच सहयोग और सीखने का एक बेहतरीन उदाहरण रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे पोषण अभियान के अंतर्गत जमीनी स्तर पर की जा रही पहल बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सार्थक साबित हो रही है।
इस मौके पर जिले की महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता दलाल, सुशीला, सुमन सुपरवाईजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।