10 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा शिवरात्रि के उपलक्ष में 22 जुलाई को रात्रि 8 बजे राजगुरु मार्केट में शिव जागरण का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पंकज बाबा ने बताया कि जागरण में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी सुरेश चंद्र जैन सिसाए वाले भाग लेंगे तथा ज्योत जलाकर जागरण का शुभारंभ करेंगे। जागरण में बनारस के प्रसिद्ध कलाकार बाबा पुनीत पागल, शामली (यूपी) से पवन कपूर और भारत के मशहूर झांकी सम्राट रामू राजस्थानी, सिरसा से सन्नी सेठी, कृष्ण बोस आदि प्रसिद्ध गायकार रात भर भोले बाबा का गुणगान करेंगे। जागरण के समापन पर आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।