10 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक अग्रोहा व रिटायर्ड कर्मचारी संघ ब्लॉक अग्रोहा का राष्ट्र व्यापी हड़ताल के तहत प्रधान मनोज कुमार व बलवंत सिंह बिश्नोई की सामूहिक अध्यक्षता में अग्रोहा मोड़ पुल के नीचे धरना दिया। मंच संचालन प्रदीप कुमार जांगड़ा ने किया। जिला प्रेस सचिव जगदीश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि 25 मार्च को केंद्र की भाजपा सरकार ने बजट सत्र में कर्मचारी विरोधी फैसला लागू करते हुए कहा कि आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों में रिटायर्ड कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं सरकार कोरोना काल का 18 माह का एरियर खा गई। भविष्य में कोई महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा। एलटीसी की सुविधा को भी बंद करने की साजिश रची जा रही है। किसानों का फसलों का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा। उल्टे किसानों को नकली खाद, नकली बीज व नकली कीटनाशक दवाईयां धड़ल्ले से बेची जा रही है। दिखावे के नाम पर छापे मारे जा रेह हैं, आज तक किसी भी विक्रेता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। देश में बेरोजगारी, महंगाई, गुंडागर्दी चरम पर है। भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार आये दिन हर वर्ग विरोधी फैसले ले रही है। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को रिटायर्ड कर्मचारी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विशाल धरने देंगे। सरकार की वादा खिलाफी का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आज के धरने को प्रेम शर्मा, रामफल, मा. भूपेन्द्र सिंह, संतोष कुमारी, सुनील कुमार, जयसिंह, बीरमती, सविता, जसमां, इन्द्रावती, हनुमान आदि ने संबोधित किया।