08 July 2025
न्यूज़ नगरी
रेपोटर-काजल
हिसार-शांति नगर के निकट बसे कुंजलाल गार्डन की गलियों में तो पानी है परंतु क्षेत्र वासियों की छत पर लगी टंकियां खाली हैं। मौहल्ला वासी गीता रानी, संतोष देवी, बाला देवी, राज रानी, संतोष रानी आदि ने बताया कि रिक्शा फैक्ट्री के सामने की गली में पिछले एक सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं आ रही जिससे लोग बेहद परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बारिश आने पर गली में कई-कई फुट पानी भर जाता है जोकि दो दिन तक निकलता नहीं है परंतु सप्लाई का पानी नहीं आता जिसकी अत्यंत जरुरत रहती है। क्षेत्र की महिलाओं ने जन स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया है कि उनकी गली की सुध ली जाये और पानी की सप्लाई सुचारु रुप से करवाई जाये।