कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कुम्हार/प्रजापति समुदाय को शामलात भूमि से मिट्टी खनन हेतु अधिकार प्रमाण पत्र किए वितरित जिले में 197 गांवों के 23 हजार 811 परिवारों को 144 एकड़ 6 कनाल 10 मरले भूमि पर मिट्टी कला से जुड़े कार्य का दिया अधिकार

 

13 AUG 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-हरियाणा सरकार द्वारा कुम्हार/प्रजापति समुदाय के पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत की भूमि से मिट्टी खनन/मिट्टी कला से जुड़े विभिन्न कार्यों हेतु अधिकार प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम बुधवार को प्रदेशभर में आयोजित किए गए। राज्य स्तर पर यह कार्यक्रम कुरुक्षेत्र जिले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कुम्हार/प्रजापति समुदाय के पात्र लाभार्थियों को पंचायती/शामलात भूमि से मिट्टी खनन व मिट्टी कला के विभिन्न कार्यों हेतु अधिकार प्रमाण पत्र वितरित करने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार शुरू हुई इस पहल के तहत पात्र परिवारों को उनके पारंपरिक व्यवसाय को मजबूती देने के लिए यह अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार कुम्हार/प्रजापति समाज के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस योजना का उद्देश्य न केवल इन परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना है, बल्कि पारंपरिक कला और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित व प्रोत्साहित करना भी है।

कैबिनेट मंत्री गंगवा ने बताया कि राज्य सरकार ने इस योजना के तहत प्रदेशभर के 1671 गांवों में 98 हजार 803 परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अंतर्गत 1199 एकड़ 2 कनाल 13 मरले शामलात भूमि आवंटित की जा रही है, जिससे पात्र परिवार अपने पारंपरिक व्यवसाय के लिए मिट्टी खनन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हिसार जिले में 197 गांवों के 23 हजार 811 परिवारों को 144 एकड़ 6 कनाल 10 मरले भूमि पर मिट्टी खनन का अधिकार प्रदान किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने जिला हिसार में खंडवार लाभार्थियों का विवरण देते हुए बताया कि आदमपुर खंड के 17 गांवों के 1094 परिवार, अग्रोहा के 20 गांवों के 1668 परिवार, बरवाला के 29 गांवों के 4140 परिवार, हांसी प्रथम के 26 गांवों के 2434 परिवार, हांसी द्वितीय के 19 गांवों के 710 परिवार, हिसार प्रथम के 28 गांवों के 4471 परिवार, हिसार द्वितीय के 29 गांवों के 5983 परिवार, नारनौंद के 20 गांवों के 1511 परिवार तथा उकलाना के 9 गांवों के 1800 परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि यह योजना कुम्हार/प्रजापति समाज के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे हजारों परिवारों को रोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर मिलेगा। पारंपरिक रोजगार को नई ऊर्जा और पहचान देने के साथ-साथ यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी। गंगवा ने लाभार्थियों से अपील की कि वे इस अवसर का पूर्ण उपयोग करें और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाकर नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनें।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, बीजेपी जिला कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, रिटायर्ड आईजी डॉ दलबीर भारती, वरिष्ठï नेता संजीव रेवड़ी, रामचंद्र गंगवा, ब्लॉक समिति हिसार द्वितीय के चेयरमैन अजय गांवड़, एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार, डिप्टी सीईओ कीर्ति सिरोहीवाल, बरवाला बीडीपीओ रोशन लाल श्योराण, उकलाना बीडीपीओ राहुल श्योकंद, नारनौंद बीडीपीओ सत्यवान बूरा, हांसी प्रथम बीडीपीओ अशोक मेहरा, हांसी द्वितीय बीडीपीओ राज सिंह, एसईपीओ कुलबीर नैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कुम्हार/प्रजापति समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/08/Youth-Congress-and-NSUI-congratulated-the-newly-appointed-District-Urban-Congress-President-Bajrang-Das-Garg-Congress-party-will-become-stronger-under-the-leadership-of-Bajrang-Garg-Bharat-Soni.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad