सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2025 पर कार्यक्रम आयोजित

 

13 AUG 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2025 मनाया गया, जिसके अंतर्गत युवाओं की भूमिका को राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास और सामाजिक जागरूकता में रेखांकित किया गया। यह जानकारी देते हुए अनुदेशक एवं जेवाईसीओ दीपक कटारिया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिनमें प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि आईटीआई के युवा प्रशिक्षार्थी देश के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और बस उन्हें अपने कौशल को समय के साथ अद्यतन रखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सदानंद सिहाग तथा परमिंदर द्वारा किया। सदानंद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा, कौशल और सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने युवाओं से समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad