स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

13 AUG 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण किया तथा परेड़ की सलामी ली। उन्होंने मार्च पास्ट करने वाली टुकडिय़ों का निरीक्षण भी किया। इससे पूर्व उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन तथा अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने लघु सचिवालय परिसर के नजदीक स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय मंत्री कृष्ण कुमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसी प्रकार उपमंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें हांसी उपमंडल स्तर पर विधायक विनोद भयाणा, बरवाला में हिसार विधायक सावित्री जिंदल, नारनौंद में नलवा विधायक रणधीर पनिहार ध्वजारोहण करेंगे। उपायुक्त ने समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। फाइनल रिहर्सल के दौरान हरियाणा पुलिस (पुरूष व महिला), होम गार्ड, एनसीसी सीनियर-जूनियर तथा स्काउट्स गाइड की टुकडिय़ों द्वारा शानदार मार्च पास्ट निकाला गया। समारोह में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति कोरियोग्राफी, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर के विद्यार्थियों ने राष्टï्रगान व भंगड़ा, जिला कल्याण केंद्र के विद्यार्थियों ने मिक्स पैरोडी, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा के विद्यार्थियों ने देशभक्ति नृत्य, सिद्घार्थ इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने राजस्थानी डांस, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने हरियाणवी डांस सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्$तुति दी।

इसके अतिरिक्त डीएसपी श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में पीएसआई गौतमकुमार के नेतृत्व में प्लाटून जिला पुलिस (पुरूष वर्ग),  एएसआई सुमन के नेतृत्व में प्लाटून जिला पुलिस (महिला वर्ग), एएसआई सुबे सिंह के नेतृत्व में प्लाटून हरियाणा राज्य पुलिस, एसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में प्लाटून होमगार्ड, एनसीसी थ्री हरियाणा सीनियर डीविजन (लडक़े-लडक़ी), एनसीसी गल्र्स सीनियर डीविजन, एनसीसी एयर विंग, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर व राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जहाजपुल (गाईड गल्र्स), स्कवाइड लडक़े तथा एनसीसी थ्री हरियाणा जूनियर डीविजन द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, एसडीएम ज्योति मित्तल, उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, डीपीई कुलदीप नैन सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थी उपस्थित थे।

https://www.newsnagri.in/2025/08/Programme-organised-on-International-Youth-Day-2025-at-Government-Industrial-Training-Institute-Hisar.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad