15 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-शहर के मध्य स्थित सिद्ध हनुमान मन्दिर मण्डल ट्रस्ट, मोती बाजार में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 अगस्त को सायं 6 बजे से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर को नयनाभिराम, सुंदर, आकर्षक एवं मनमोहक लाइटों से सजाया गया है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। मंदिर के प्रधान रमेश कुमार लोहिया, महासचिव अनूप गुप्ता एवं जन्माष्टमी पर्व के संयोजक अनिल जिन्दल ने बताया कि मंदिर प्रांगण में भाई मोहित एंड पार्टी द्वारा सजग पात्रों से सुंदर, मनोहारी एवं मन लुभावनी झांकियां तैयार की गई हैं। इनमें राधा-कृष्ण नृत्य, भगवान शंकर-मां पार्वती नृत्य, सिंदूरी हनुमानजी का नृत्य, कारागार में वासुदेव-मां देवकी की श्रीकृष्ण जन्म की झांकी, झूले में श्रीकृष्ण-राधा रानी, श्रीराम दरबार की झांकी, भगवान नृरसिंह अवतार की मनमोहक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी।
मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रमेश कुमार लोहिया ने बताया कि पर्व के मुख्यातिथि समाजसेवी कृष्ण कुमार गोरखपुरिया सायं 6 बजे गणेश पूजन के साथ महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर भक्तों की अपार भीड़ को नियंत्रित करने व उनके हर संभव सहयोग के लिये मंदिर के पदाधिकारी सज्जन गुप्ता, अमित गुप्ता, महेन्द्र कुमार बंसल, शामसुंदर चक्की वाले, सुदेश सोनी, संजीव शर्मा, पवन सिगरेट वाले, इन्द्रसैन दवाई वाले, डॉ. योगेश जैन, परसराम कपड़े वाले, रोशन गोयल, प्रमोद जैन शीशे वाले, तिलक जैन, ओमप्रकाश गर्ग फर्नीचर वाले, त्रिलोक डालमिया, सुभाष सोनी, राजेश लोहिया, अनिल गर्ग, राजीव जिंदल, भारतभूषण बंसल, राजेश बंसल चाय पती वाले, राजेश बंसल लोहिया, महेन्द्र सिंह एडवोकेट, विरेन्द्र ढींगड़ा, नवदीप जैन, अंजनी सोनी, सुभाष बंसल पेट्रोल पम्प वाले, वीरभान बंसल, दीपक श्रीवास्तव, चौ. रणबीर सिंह, अवनीश बंसल एडवोकेट, अशोक जैन, चंद्र घी वाले, पवन डाबड़ा वाले, पवन कुमार अग्रवाल, गोपाल लोहिया, शशी लोहिया, पंकज गर्ग नरवानिया, राजेश जैन आदि हर प्रकार की सेवा के लिये उपलब्ध रहेंगे। रात्रि 12 बजे प्रधान रमेश कुमार लोहिया के कर कमलों द्वारा व मंदिर के पुजारी पं. राजेश शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भगवान लड्डू गोपाल का पंचामृत स्नान, आभूषणों व सुंदर वस्त्रों से श्रृंगार उपरांत आरती व भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा।