जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक आयोजित, 10 में से 7 परिवादों का मौके पर किया समाधान

 

28 AUG 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में 10 में से 7 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष 3 शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखते हुए उन्होंने समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

प्रथम परिवाद में गांव न्योली खुर्द निवासी ओम प्रकाश ख्यालिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर गांव ढण्डूर, बगला रोड, बालसमंद रोड व गंगवा रोड़ पर कोई भी स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण से निरंतर दुर्घटनाएं होने की बात रखी। इन दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। विधायक रणधीर पनिहार ने भी कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है। इस पर उपायुक्त अनीश यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को मौके का मुआयना करने और जरूरत व नियमानुसार आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

गांव अनीपुरा निवासी विजेन्द्र सिंह ने अवैध रूप से लगाए गए आरओ प्लांट को बंद करवाने के लिए शिकायत दी और कहा कि पानी के लिए 55 से 60 फुट का बोर किया हुआ है। जो कि उपरोक्त आरओ प्लांट के कारण हमारे घर के बोर का पानी खराब हो चुका है, जो कि पीने लायक नहीं बचा है। इस पर नगर परिषद की तरफ से अवगत करवाया गया कि यह प्लांट अवैध है और इसके संचालकों को नोटिस दिया गया है। बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्लांट के पानी के सैंपल लेने और आगामी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार से गांव जमावड़ी निवासी जगदीश सिंह व सुंदर सिंह ने घरेलू बिजली कनेक्शन, हिसार शिव कॉलोनी निवासी अन्नु ने सीवरेज ओवरफ्लो होने, सेक्टर 15 ए, हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी बीएल भाटिया ने 40-50 वर्ष पुरानी कंडम हो चुकी पाइप लाइन को शीघ्रता से बदलने, आजाद नगर स्थित साकेत कालोनी निवासी मनोज कुमार द्वारा डेयरी के कारण मकान में पानी लगने व बिमारी फैलने की आशंका के चलते डेयरी बंद करवाने तथा हिसार सेक्टर 9-11 निवासी सुभाष चन्द्र जैन द्वारा बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार करने की समस्या रखी, जिसके बारे में अधिकारियों ने अवगत करवाया कि ये सभी समस्याएं हल कर दी गई हैं।

एक अन्य शिकायत में गांव रामायण निवासी सुरेन्द्र सिंह ने अवगत करवाया कि उसकी गली में कुछ लोगों द्वारा पशु बांधकर, रैम्प बनाकर तथा पानी की नाली में मिट्टी डालकर अवरोध लगा रखा है, जिससे गली में पानी बहुत ज्यादा भर गया है। इस कारण स्कूल आवगमन करने में समस्या के साथ-साथ आमजन को भी इस गली में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस शिकायत पर पंचायत व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रार्थी की गली से सभी अवरोध हटाकर जल निकासी करवाने के निर्देश दिए। गांव कौथ कलां निवासी अंजु व मंजु द्वारा रखी गई शिकायत में अवगत करवाया गया कि वे जीएनएम  की छात्राएं हैं। विभाग द्वारा उनकी स्कालरशिप जारी नहीं किए जाने के कारण नर्सिंग कालेज द्वारा रजिस्ट्रेशन और डिप्लोमा नहीं दिया जा रहा। इस पर उपायुक्त अनीश यादव ने एसडीएम को निर्देश दिए कि छात्राओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। इस संबंध में कॉलेज संचालक को बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार एक अन्य शिकायत में उत्तर प्रदेश के जिला बांदा निवासी सोहनलाल सोनकर ने हांसी के बरवाला रोड के समीप रहने वाले सतीश कुमार द्वारा पैसे से लेनदेन संबंधी शिकायत रखी, जिस पर पुलिस अधीक्षक को मामले में कार्रवाई करते हुए प्रार्थी के पैसे दिलवाने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, उपायुक्त अनीश यादव, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, नगर निगम आयुक्त नीरज सिंह, हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, एचसीएस हरबीर सिंह, सीटीएम हरिराम, एचएसवीपी एस्टेट ऑफिसर आंचल भास्कर, भाजपा नेता प्रवीण जैन, संजीव रेवड़ी, रामचंद्र गुप्ता, लोकेश असीजा, राहुल सैनी, ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यगण सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


https://www.newsnagri.in/2025/08/Ganpati-Bappa-is-seated-in-Rishi-Nagart-he-festival-will-run-for-five-days.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad