05 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नशे की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। नशे के आदि लोग खुद आगे आकर अपना उपचार करवा रहे हैं और नशा छोड़ रहे हैं। नागरिक अस्पताल द्वारा पिछले 2 माह में 8 हजार 500 से ज्यादा लोगों को उपचार के लिए पंजीकृत किया गया है। इन लोगों का लगातार फालोअप किया जा रहा है, साथ ही इनका उपचार के प्रति फीडबैक भी दर्ज किया जा रहा है। लगभग 55 प्रतिशत लोगों ने उपचार से संतुष्टि जाहिर की है। इनके अतिरिक्त अभी तक 20 प्रतिशत लोग नशा छोड़ चुके हैं। 20 प्रतिशत लोगों की प्रतिक्रियाएं अभी प्राप्त नहीं हुई हैं।
उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति (एनकोर्ड) की बैठक में नशे के खिलाफ चल रही गतिविधियों की गहन समीक्षा के दौरान उक्त जानकारी दी गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। उपायुक्त अनीश यादव ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में नशा पीड़ित व्यक्तियों का नियमित और प्रभावी फॉलोअप सुनिश्चित करना होगा। जो लोग नशा छोड़ने के लिए आगे आएं हैं उन्हें निरंतर कॉल कर या अन्य माध्यम से प्रेरित करते रहें। उपमंडलाधीश व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी नशा मुक्ति केंद्रों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहें। नागरिक अस्पताल व निजी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले नशा पीड़ित मरीजों की काउंसलिंग सही, संवेदनशील और वैज्ञानिक तरीके से होनी चाहिए। मरीजों को चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक सहयोग भी दिया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त नशा पीड़ित व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर नशे के मूल स्रोतों की पहचान की जाए।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने इस प्रक्रिया के दौरान चिन्हित ड्रग पैडलर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्व में चिन्हित किए गए थे। उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की गई है।
बैठक में हिसार की एसडीएम ज्योति मित्तल, हांसी के एसडीएम राजेश खोथ, बरवाला के एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।