05 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-सामाजिक सरोकारों व स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में अग्रणी भूमिका निभाने वाले दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में 5 अगस्त को सेवार्थ भाव से आंखों का शिविर आयोजित किया जाएगा। समाजसेवी स्व. कमल नयन गोयल के जन्म दिन पर उनकी स्मृति में उनके परिवार के सहयोग से आयोजित होने वाले इस शिविर में फ्री नेत्र जांच की जाएगी और जरुरतमंद लोगों की आंखों के सफेद मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑप्रेशन अनुभवी व प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा किए जाएंगे। शिविर का समय प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा।
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा सिविल अस्पताल हिसार में संचालित तिरुपति बालाजी रसोई के माध्यम से सिविल अस्पताल में दाखिल मरीजों और उनके सहयोगियों को कल पूरे दिन के भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। शाखा द्वारा संचालित बस स्टैंड के पास ऋषि नगर में स्थापित दिव्यांग केंद्र में नेत्र जांच, नेत्र चिकित्सा व नेत्र ऑप्रेशन की तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र कुच्छल, सचिव एडवोकेट राजेश जैन व प्रोजेक्ट हैड रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में समाजसेवियों के सहयोग से समय-समय पर जरुरतमंद लोगों की आंखों के सफेद मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑप्रेशन किए जाते हैं। दिव्यांग केंद्र में नेत्र चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ दंत चिकित्सा व फिजियोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध है। लड़कियों के लिए नि:शुल्क लाइब्रेरी की व्यवस्था हैं। यहां पर लाला देवीचंद ग्रोवर कृत्रिम अंग निर्माणशाला भी उपलब्ध है, जिसमें कृत्रिम अंगों का निर्माण करके दिव्यांग बंधुओं को नि:शुल्क प्रदान किए जाते हैं।