12 Aug 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक चिन्हित अपराध, एससी/एसटी एक्ट केस समीक्षा तथा डीटीपी टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ अवैध कॉलोनियों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला स्तरीय मासिक चिन्हित अपराध तथा किशन भाई वर्सेस स्टेट ऑफ गुजरात मामले पर माननीय न्यायालय के दिशा निर्देशों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त अनीश यादव को अवगत करवाया गया कि गत माह कुल 15 मामलों में फैसला किया गया है। कुछ मामलों में गवाहों के होस्टाइल होने के संबंध में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पोक्सो तथा एससी एसटी एक्ट जैसे मामलों में मुकदमा दर्ज होने के एक माह में चालान देने व अगले एक माह में गवाहों के ब्यान दर्ज करवाने की दिशा में त्वरित कार्यवाही करें। बैठक में जिले के 4 अपराधों को चिन्हित अपराधों की श्रेणी में रखा गया, इनमें नारनौंद क्षेत्र में स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या का मामला भी शामिल है।
बैठक में उपायुक्त ने जिला न्यायवादी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चिन्हित अपराधों से जुड़े मुकदमों में त्वरित कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित करें कि ऐसे मामलों की सुनवाई में लंबी अवधि तारीख न मिले, ताकि गवाहों को प्रभावित न किया जा सके। एससी/एसटी और
डीटीपी टास्क फोर्स कमेटी की बैठक के दौरान जिला नगर योजनाकार ने बताया कि जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
गत 3 माह के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए जिला नगर योजनाकार दिनेश कुमार ने बताया कि इस अवधि के दौरान 26 स्थानों पर डेमोलिशन की कार्यवाही निर्धारित की गई थी। 22 स्थानों पर डेमोलिशन की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। इस संबंध में 31 नोटिस जारी किए गए है। इस माह में 5 और अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त अनीश यादव ने निर्देश दिए कि यदि किसी जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है, तो अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक में हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, जिला न्यायवादी दीपक लेघा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।