12 Aug 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-देश सेवा में समर्पित प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्था अखिल भारतीय सेवा संघ की हिसार शाखा द्वारा राष्ट्रीय महासचिव विनोद धवन के जन्मदिन पर 14 अगस्त को प्रात: 10 बजे सर्वेश हस्पताल, सेक्टर 14 में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शाखा सचिव संजीव राजपाल ने बताया कि रक्तदान शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि हिसार के मंडल आयुक्त अशोक गर्ग होंगे और अखिल भारतीय सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल अध्यक्षता करेंगे। इसके अतिरिक्त डॉ. उमेश कालड़ा व डॉ. सरिता कालड़ा और प्रमुख समाजसेवी प्रवीण सिंघल विशिष्ट अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम में सुनील गाबा, विकास लाहौरिया अध्यक्ष समृद्ध भारत परिषद एवं विजेंद्र सांगवान का विशेष सहयोग रहेगा। प्रांतीय संगठन सचिव सन्दीप भाटिया ने कहा कि प्रत्येक रक्तदाता को सम्मानित किया जाएगा।