12 Aug 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हिसार कूलर एसोसिएशन की तरफ से गोगामेड़ी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महेन्द्रा जोहड़ के पास बालसमंद रोड, बड़ी नहर के बाद हिसार में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 व 17 अगस्त को 29वां विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि इस भंडारे में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा के दूरवर्ती क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस मौके पर लगाए जाने वाले शिविर में भोजन, चाय, पानी व प्राथमिक चिकित्सा का पूर्ण प्रबंध किया जाता है।