प्रत्येक नागरिक हर्षोल्लास से करें हर घर तिरंगा अभियान में प्रतिभागिता : उपायुक्त अनीश यादव

 

07 Aug 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-उपायुक्त ने अनीश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हम सभी के लिए आन-बान और शान का प्रतीक है। इसलिए प्रत्येक नागरिक हर्षोल्लास से हर घर तिरंगा अभियान में अपनी प्रतिभागिता दर्ज करें। वे तीन चरणों में चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में बुलाई गई बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अभियान की सफलता को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य करें। केन्द्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में लगातार चौथे वर्ष हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा भी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेवारियां लगाई गई हैं। अभियान का पहला चरण 8 अगस्त का संपा होगा, दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त तक तथा तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। कोई भी नागरिक तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट  www.harghartiranga.com पर अपलोड कर सकता है। इसके  उपरांत उसे सांस्कृतिक विभाग की तरफ से एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

अभियान के तहत शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों में प्रदर्शनियों का आयोजन, स्कूल, कालेज व सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं और प्रतियोगिताओं आयोजित की जा रही हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में तिरंगे रंगों को प्रदर्शित करने के लिए तिरंगे धागे युक्त तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। दूसरे चरण में 9 से 12 अगस्त के बीच तिरंगा महोत्सव के रूप में एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। इसमें तिरंगा मेला और तिरंगा म्यूजिकल कंसर्ट होंगे। ग्रामीण विकास विभाग के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों, स्थानीय उत्पादों, तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। अभियान के दौरान तिरंगा बाइक रैली/तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों, पीडीएस दुकानों, खादी भंडार और स्थानीय बाजार के वस्त्रालयों आदि के माध्यम से तिरंगा की बिक्री और वितरण किया जाएगा। अभियान के तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त के बीच सभी सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।

https://www.newsnagri.in/2025/08/Rotary-Hisar-connected-students-with-nature-with-the-message--One-tree-in-the-name-of-mother-Dr-K-K-Fruit-tree-plantation-took-place-in-Gurukul-Arya-Nagar-under-the-leadership-of-Verma.html

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad