रोटरी हिसार ने “एक पेड़ माँ के नाम” संदेश के साथ छात्रों को जोड़ा प्रकृति से डॉ. के.के. वर्मा के नेतृत्व में गुरुकुल आर्य नगर में हुआ फलदार पौधारोपण

 

07 Aug 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-रोटरी हिसार क्लब ने अपने सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए आज प्रात: गुरुकुल आर्य नगर में फलदार वृक्षों का पौधारोपण अभियान चलाया। इस विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब अध्यक्ष डॉ. के.के. वर्मा ने किया, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों और समाज को जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जिससे पूरे वातावरण में पावन ऊर्जा का संचार हुआ। इसके बाद आम, जामुन, शहतूत, अमरूद, बेलगिरी, आँवला और नींबू जैसे फलदार पौधे लगाए गए। इन पौधों का चयन विशेष रूप से ऐसा किया गया, जो स्थानीय जलवायु के अनुकूल हों और भविष्य में विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ भी दें।


“एक पेड़ माँ के नाम” का संदेश

डॉ. के.के. वर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब प्रत्येक वर्ष ऐसे स्थानों पर वृक्षारोपण करता है जहाँ हरियाली की आवश्यकता हो। उन्होंने कहा, “हर पौधा केवल एक पेड़ नहीं, बल्कि जीवन का प्रतीक है। जब छात्र उसे अपनी माँ के नाम से जोड़ते हैं, तो उसमें भावनात्मक लगाव भी आता है।” इसी सोच के तहत प्रत्येक पौधे को एक-एक विद्यार्थी को सौंपा गया, ताकि वे उसकी देखभाल करें। डॉ. वर्मा ने यह भी कहा कि यह पहल बच्चों में न केवल जिम्मेदारी की भावना विकसित करती है, बल्कि उन्हें प्रकृति के साथ आत्मीय रिश्ता जोड़ने के लिए भी प्रेरित करती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये नन्हें कदम भविष्य में हरियाली और स्वस्थ वातावरण की दिशा में बड़ी भूमिका निभाएंगे।


सदस्यों और गुरुकुल परिवार की भागीदारी

कार्यक्रम में रोटरी सदस्यों डॉ. संजय शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र गुलाटी, रोटेरियन विजय गर्ग, रोटेरियन दयानंद सिंगला, रोटेरियन आनंद बंसल, रोटेरियन सुरेन्द्र मित्तल, रोटेरियन संजय डालमिया, योगेश मित्तल, प्रदीप गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। गुरुकुल आर्य नगर के श्री सत्यव्रत आर्य, श्री सुरेश आर्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और वृक्षों की देखभाल का संकल्प लिया। यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में प्रयास है, बल्कि बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का एक सफल प्रयास भी है, जिसके केंद्र में रोटेरियन रोटरी हिसार के सदस्यों की दूरदर्शिता, प्रेरणा और सेवा भावना रही। रोटरी हिसार की यह पहल निश्चित रूप से समाज में पर्यावरण चेतना को सशक्त करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।

https://www.newsnagri.in/2025/08/Kisan-Sabha-meeting-held-in-Mirka-Chhotu-Potalia-became-the-head-of-the-rural-unit.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad